UPPSC PCS Answer Key 2024 OUT: इच्छुक सिविल सेवकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आधिकारिक तौर पर प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा 2024 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 उत्तर प्रदेश के कई केंद्रों पर 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में प्रतिष्ठित पदों के लिए हज़ारों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में दो पेपर शामिल थे- सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II (CSAT), दोनों वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रारूप में आयोजित किए गए थे।
Official UP PCS Answer Key 2024 PDF Download
यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक उत्तर कुंजी 24 दिसंबर 2024 को यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर GS Paper-1 और CSAT पेपर-2 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC PCS Answer Key 2024 (CSAT Paper-2) | QUESTION BOOKLET WITH ANSWER GENERAL STUDIES-II (क्लिक करें) |
UPPSC PCS Answer Key 2024 (GS paper-1) |
UPPSC PCS Answer Key 2024 Objection Details
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य अध्ययन I एवं सामान्य अध्ययन II के प्रश्न-पत्र एवं उनके उत्तर, प्रश्न-पत्रों को स्कैन करके आयोग की वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर 30 दिसम्बर 2024 तक उपलब्ध हैं। प्रश्न-पत्रों के नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर को हाईलाइट एवं रेखांकित (आयताकार बॉक्स में) किया गया है। अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान आयोग द्वारा जारी सामान्य अध्ययन I प्रश्न-पत्र हेतु प्रश्न-पुस्तिका बार कोड संख्या-2052153 एवं सामान्य अध्ययन II प्रश्न-पत्र हेतु प्रश्न-पुस्तिका बार कोड संख्या-3052009 के आधार पर करें, जिसमें सही उत्तर आयताकार बॉक्स में दिये गये हैं। यदि आयोग द्वारा जारी प्रश्नों एवं उत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो प्रथम प्रश्न पत्र के लिए बार कोड संख्या-2052153 एवं द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए बार कोड संख्या-3052009 के साथ जारी प्रश्न पुस्तिका के अनुसार प्रश्नों की संख्या एवं सही विकल्प का उल्लेख करते हुए निर्धारित प्रारूप पर संपूर्ण प्रश्न लिखकर आपत्ति के रूप में आयोग द्वारा जारी उत्तर एवं प्रस्तावित उत्तर को अंकित करना होगा।
अतः इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि वे आयोग द्वारा उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्नों एवं उनके उत्तरों को देख लें और यदि उन्हें प्रश्नोत्तरों में कोई विसंगति प्रतीत होती है तो इस सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन / आपत्ति (संगत साक्ष्य सहित नीचे दिये गये प्रारूप पर) जारी प्रश्न पुस्तिका के आधार पर प्रश्न व विकल्प के रूप में अनिवार्यतः सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (प्रश्न सं0-01 से 150 तक) व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (प्रश्न सं0-01 से 100 तक ) हेतु अलग-अलग प्रत्यावेदन (जो एक साथ स्टेपल न हो), आयोग को एक ही बन्द लिफाफे में, जो परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018 को सम्बोधित हो, डाक द्वारा अथवा आयोग के काउन्टर पर, दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 के सायं 05.00 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य के / अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोटः- आयोग द्वारा जारी प्रश्न-पुस्तिका बार-कोड कम सं0-2052153 एवं कम सं0-3052009 में अंकित प्रश्न-संख्या एवं विकल्प के अनुसार ही आपत्ति दें।
UPPSC Prelims Answer Key Objection Details Notice PDF | यहां क्लिक करें |
UPPSC PCS Prelims Answer Key 2024 Details
UPPSC ने 22 दिसंबर 2024 को 220 रिक्तियों के लिए संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा-2024 आयोजित की थी। आधिकारिक UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा उत्तर कुंजी 2024 आज 25 दिसंबर को uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही, उम्मीदवार अपने विशिष्ट सेट और पेपर के लिए उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर 1 और पेपर 2 यूपी पीसीएस उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
संचालन संगठन का नाम | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग |
परीक्षा का नाम | सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 |
रिक्त पदों की संख्या | 220 |
प्रारंभिक परीक्षा तिथि | 22 दिसंबर 2024 |
उत्तर कुंजी | 25 दिसंबर 2024 (जारी) |
आधिकारिक साइट | uppsc.up.nic.in |
UPPSC PCS उत्तर कुंजी 2024 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए चरणों को फॉलो करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक UPPSC वेबसाइट पर जाएँ: www.uppsc.up.nic.in.
- “UPPSC PCS उत्तर कुंजी 2024” नामक लिंक पर क्लिक करें।
- अपना प्रश्न पत्र 1, 2 (GS और CSAT) चुनें।
- उत्तर कुंजी को PDF प्रारूप में डाउनलोड करें।
- आधिकारिक उत्तरों के साथ अपने उत्तरों की जाँच करें।
UPPSC 2024 Answer Key Marking Scheme
UPPSC पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में, एक प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों का 0.33% नेगेटिव मार्किंग लागू है। यदि आप OMR Sheet पर किसी प्रश्न के लिए कई उत्तर चिह्नित करते हैं, तो उसे गलत माना जाएगा। यदि उम्मीदवार कोई प्रश्न खाली छोड़ते हैं, तो अंक नहीं काटे जाएँगे। आप यहां यूपी पीसीएस परीक्षा की मार्किंग स्कीम देखें:
उदाहरण:
यदि कोई प्रश्न 1 अंक का है, और आप उसका उत्तर गलत देते हैं, तो नेगेटिव मार्किंग होगी:
1 अंक का 0.33% = 0.33 × 1 = 0.33 अंक घटाए जाएंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation