ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा 2018 के माध्यम से सब इंस्पेक्टर और स्टेशन ऑफिसर के कुल 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2020 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस भर्ती के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ उन्हें सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस,स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) जैसे पदों पर भर्ती होने का मौका है. अगर आप पुलिस बल में आवेदन के लिए आप इन्तजार कर रहे थे तो अविलम्ब इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से सम्बंधित पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता सहित आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं.
प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 31 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2020
पदों का विवरण:
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस - 143 पद
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड)- 130 पद
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) - 10 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस तथा सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड) - उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक योग्यता.
स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस) - उम्मीदवारों के पास साइंस और इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा - 21 से 25 वर्ष
(सरकार के मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी)
वेतनमान - रु 9300-34800 / - ग्रेड पे के साथ रु4200 / - (पूर्व संशोधित)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑफिशियल वेबसाइट
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishassc.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation