पवन हंस लिमिटेड ने एएमई कोर्स और बीएससी एयरोनॉटिक्स-मेकेनिकल और बीएससी एयरोनॉटिक्स -एविऑनिक्स के लिए डेमॉन्स्ट्रेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2018
पदों का विवरण:
• डेमॉन्स्ट्रेटर -6 पद
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
एविएशन इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल / इंस्ट्रक्शनअल अनुभव के साथ संबंधित अनुशासन में डिप्लोमा, CAR-66 / CAR-147 का व्यापक ज्ञान आवश्यक है.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार जेटी महाप्रबंधक (एचआर), पवन हंस लिमिटेड, (भारत सरकार इंटरप्राइज), कॉर्पोरेट ऑफिस, सी -14, सेक्टर -1, नोएडा - 201 301, (यू.पी.) ' के पते पर 15 मार्च 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation