12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ अगर उन्हें इंजीनियरिंग के भी एग्जाम की तैयारी करनी है जैसे की -JEE BITSAT, WBJEE, UPSEE, VIT इत्यादी, तो थोड़ा कठिन होता है, जबकि दोनों ही परीक्षाएं बहुत ही प्रतिष्ठित है| फलतः छात्रों द्वारा इन दोनों परीक्षाओं (UP Board and Engineering Exam) के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन दोनों परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने से विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होता है और वे अपने जीवन में वांछित कामयाबी पा सकते हैं l Engineering Exam और UP Board की 12वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग एक महीने से कुछ ज्यादा का समय का ही अंतर होता हैl
इस कारण कई छात्र इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज होते हैं कि दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ किस तरह से की जाए। हम जानते हैं कि आपके लिए दोनों परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल करना काफी महत्वपूर्ण होने के साथ साथ कठिन कार्य भी है l तो आइए पहले आपको यह बताते हैं कि इन दोनों परीक्षाओं के बीच अंतर क्या है और आपको तैयारी करने के लिए कैसे सही रणनीति बनानी चाहिए ।
Engineering और UP Board परीक्षा में अंतर
- इंजीनियरिंग में एक से अधिक विकल्प का प्रारूप होता है, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में डिटेल्ड तरीके से दिए गए प्रश्नों का जवाब देना होता है।
- दोनों ही पेपर्स में पूछे गए प्रश्न उस सिधान्तों और सब्जेक्ट के कांसेप्ट पर आधारित होते हैं | 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक औसत छात्र भी अच्छा स्कोर कर सकता है, लेकिन प्रतियोगी परीक्षा होने के कारण इंजीनियरिंग में अच्छे नंबर लाना थोड़ा मुश्किल होता है l इंजीनियरिंग एग्जाम के प्रश्नों का लेवल औसतन कठिन होता है। इस परीक्षा को योग्य छात्रों के चयन के उद्देश्य से ही आयोजित किया जाता है l
- इंजीनियरिंग पेपर में नकारात्मक यानि कि निगेटिव मार्किंग होती है जब कि 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में ऐसा कुछ नहीं होता है।
Engineering और UP Board 12वीं परीक्षा के लिए एक साथ कैसे करें तैयारी
- सबसे पहले तो यह बात ध्यान रखें कि अगर आपको इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता पानी है तो इसकी तैयारी आप 11वीं कक्षा से करना शुरू कर दें। अपनी 11वीं कक्षा के सिलेबस को 12वीं कक्षा में पढ़ने के लिए ना छोड़ें। 11वीं कक्षा में ही कुछ इस तरह मेहनत करें कि आप 11वीं के सिलेबस में महारत हासिल कर सकें।
- चूंकि 12वीं कक्षा के UP बोर्ड बोर्ड परीक्षा का सिलेबस भी इंजीनियरिंगका एक हिस्सा है इसलिए आपको इसके कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह से समझना चाहिए।
- निश्चित रूप से बोर्ड परीक्षा और इंजीनियरिंग परीक्षा दोनों के अलग-अलग नोट्स तैयार करें। कुछ कॉन्सेप्ट्स बोर्ड परीक्षा में नहीं पूछे जाते हैं , लेकिन वहीं कॉन्सेप्ट्स आपसे इंजीनियरिंग परीक्षा में पूछे जा सकते है।
- 12वीं कक्षा में आप एंट्रेन्स की तैयारी के लिए भी कुछ समय निकाले । जब आप घर पर किसी भी चैप्टर को पढ़ रहें हों, अपना होमवर्क कर रहें हों या फिर सिर्फ चैप्टर को रिवाइज कर रहें हों तो ऐसे में आप इंजीनियरिंग एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर कम से कम 20 प्रश्नों को प्रतिदिन अवश्य हल करें l
11वीं कक्षा के सिलेबस को 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के साथ रिवाइज करते रहें
12वीं कक्षा में होने के नाते छात्रों के लिए 11वीं कक्षा के सिलेबस को रिवाइज करना जरा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसके लिए उन्हें अलग से टाइम निकालने की जरूरत पड़ती है l इसलिए छात्रों को 11वीं कक्षा के सिलेबस को इस तरह से पढ़ना चाहिए कि वे सवालों को आसानी से हल कर सकें l यदि वे ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो इंजीनियरिंग में सफलता हासिल करना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा l लेकिन यदि छात्रों को 11वीं कक्षा के चैप्टर्स का अध्ययन करने की जरूरत महसूस होती है, तो ऐसे में वे अपनी छुट्टियों को इसकी तैयारी में उपयोग कर सकते हैं ।
Engineering और UP Board परीक्षा की लास्ट मिनट में तैयारी करना
- जब आपकी 12वीं बोर्ड की परीक्षा करीब हो और आप इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पा रहें हों तो ऐसे में आप कम से कम 30 मिनट इंजीनियरिंग एंट्रेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए निकाल लें। आप इस दौरान इंजीनियरिंग एंट्रेंस लेवल के प्रश्नों को हल करने के साथ साथ अपने नोट्स को भी रिवाइज करते रहें ।
- जब आप अपने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर रहें हों तो आपको अच्छी तरह से सारे कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह से समझना चाहिए ताकि इससे आपको इंजीनियरिंग एंट्रेन्स एग्जाम में भी मदद मिल सके और आप बार-बार एक ही चीज को रिवाइज करने की प्रवृत्ति से बच सके l
- आपको अपने 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सैम्पल पेपर्स और पिछले साल के पेपर्स को एक स्टॉप वॉच का इस्तेमाल करके हल कर पा रहे हैं । इसके बाद आपको यह देखना चाहिए कि आप कितने समय में उस सैम्पल पेपर को हल कर पा रहें हैं। आप इस दौरान अपने इंजीनियरिंग टेस्ट सीरीज के लिए भी समय निकाल सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग की परीक्षा में पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटे
जब आपकी 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म हो जाए तो ऐसे में आप आराम से सिर्फ और सिर्फ इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करें क्योंकि 12वीं कक्षा के बाद आपके इंजीनियरिंग परीक्षा की डेट नजदीक आ जाएगी। आप इस दौरान अपना सारा समय इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी में लगायें l आप इस दौरान एक स्टॉप वॉच का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें। रोजाना सुबह के समय एक पेपर को सॉल्व करें l इसके बाद इसका मूल्यांकन कर उन सभी सवालों को फिर से करें, जिन्हें आपने गलत किया है। अपने अंकों को पेपर पर लिखना कभी ना भूलें l ऐसा करने से आप अपने स्कोर में होने वाले सुधार को स्पष्टतः देख पाएंगे। अगर आपको लगता है कि ऐसा नहीं हो रहा है तो आप जान लें कि आपके डाउट्स अच्छी तरह से क्लिर नहीं हुए हैं l इस स्थिति में आप एक अच्छे अनुभवी शिक्षक की मदद लें l
Get the complete solved papers for up board intermediate and high school board exams
Comments
All Comments (0)
Join the conversation