इंडियन प्राइवेट बैंकिंग में प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन करियर्स और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स

इंडियन इकॉनमी के सतत विकास में इंडियन प्राइवेट बैंकिंग का महत्त्वपूर्ण योगदान है और आजकल प्राइवेट बैंक भारत में एक्सीलेंट बिजनेस कर रहे हैं. इसलिए, भारत में अब प्राइवेट बैंकिंग में अनेक बेहतरीन करियर्स और जॉब के अवसर उपलब्ध हैं.

Nov 23, 2022, 16:36 IST
Career Options and Growth Prospects in Indian Private Banking
Career Options and Growth Prospects in Indian Private Banking

इंडियन इकनोमिक स्टेबिलिटी का गोल हासिल करने के साथ ही, यहां बैंकिंग सेक्टर ने भी सतत विकास किया है. भारत में इस समय बैंकिंग सेक्टर में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर, दोनों ही अपनी एक्टिव भूमिका निभा रहे हैं. वर्तमान में भारत में 12 सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक्स और कुल 34 कमर्शियल बैंक्स हैं. 

इसी तरह, वर्तमान में हमारे देश के बैंकिंग सेक्टर की लगभग 8.9% सालाना ग्रोथ रेट है जिससे पता चलता है कि भारत में फाइनेंशियल/ बैंकिंग सेक्टर में स्थिर ग्रोथ रेट है. इंडियन प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सैलरी पैकेज भी काफी आकर्षक होता  हैं और बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारियों को काम करने के अच्छे माहौल के साथ कई किस्म की जीवनोपयोगी फैसिलिटीज़  भी मिलती हैं. 

ऐसे अनेक कारणों से इंडियन बैंकिंग सेक्टर की सभी जॉब्स हमेशा से यंगस्टर्स और प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं. 

भारत में विभिन्न प्राइवेट बैंक भारतीय बैंकिंग सेक्टर के ऐसे महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं जो प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर से मिलाकर बना है.  प्राइवेट बैंक ऐसे बैंक होते हैं जिनमें शेयर या इक्विटी की अधिक से अधिक हिस्सेदारी प्राइवेट शेयर होल्डर्स के अधिकार में होती है तथा सरकार का इस पर कोई अधिकार नहीं होता है.

इंडियन प्राइवेट बैंकिंग के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी

हमारे देश में वर्ष 1993 में बैंकिंग प्रणाली में अधिक उत्पादकता और कुशलता लाने के लिए भारतीय बैंकिंग प्रणाली में प्राइवेट सेक्टर को नए बैंक खोलने की अनुमति दी गई थी.

 प्राइवेट सेक्टर के इन बैंकों के लिए  निम्नलिखित न्यूनतम शर्तों का अनुपालन करना अनिवार्य है:

  • यह बैंक एक पब्लिक लि. कंपनी के रूप में पंजीकृत हो.
  • न्यूनतम प्रदत्त पूंजी 100 करोड़ रु. हो, बाद में यह पूंजी बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी गई.
  • इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज में एनलिस्टेड हों.
  • बैंक का कामकाज, अकाउंट तथा अन्य नीतियां भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित विवेकपूर्ण मानकों के मुताबिक हों.

टॉप इंडियन प्राइवेट बैंक्स

इस समय भारत में तकरीबन 21 बैंक प्राइवेट सेक्टर के तहत कार्यशील हैं और टॉप प्राइवेट बैंकों की एक लिस्ट निम्नलिखित है:  

  • एक्सिस बैंक (पूर्व में UTI बैंक)
  • HDFC बैंक
  • येस बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • ICICI बैंक
  • बंधन बैंक
  • फेडरल बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक

भारत के किसी प्राइवेट बैंक में करियर के लिए एलिजिबिलिटी

हमारे देश में विभिन्न बैंकिंग जॉब्स में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स ने:

RELATED STORIES

  • किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास की हो और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की हो.
  • कॉमर्स या मैथ्स में पोस्टग्रेजुएशन और/ या MBA प्रोग्राम करने पर स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल सकता है.

इन परीक्षाओं को पास कर मिलती हैं बैंक में नौकरी 

  1. नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) ग्रेड ए और बी ऑफिसर
  2. एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) पीओ ( SBI PO)
  3. एसबीआई क्लर्क ( SBI Clerk) 
  4. आरबीआई (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ग्रेड बी ऑफिसर 
  5. आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) पीओ ( IBPS PO) 
  6. आईबीपीएस क्लर्क ( IBPS Clerk) 
  7. आरबीआई ऑफिस असिस्टेंट

इन टॉप इंडियन एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स से करें बैंकिंग के विभिन्न कोर्सेज़ 

भारत में आप निम्नलिखित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स से बैंकिंग से संबंधित विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज़  कर सकते हैं:

  • TKWs इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस, नई दिल्ली
  • इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा, उत्तर प्रदेश
  • हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, चेन्नई, तमिलनाडु
  • मैसूर यूनिवर्सिटी, मैसूर, कर्नाटक
  • सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज़ , इंदौर, मध्य प्रदेश
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी, ईटानगर
  • महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

इंडियन प्राइवेट बैंक्स में प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स

हमारे देश में अर्थव्यवस्था के सतत विकास के साथ ही बैंकिंग सेक्टर को भी लगातार बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में, देश के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भी कई करियर ऑप्शन्स/ जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं जो इंटरनेट, डिजिटलीकरण और ई-बैंकिंग के कारण और ज़्यादा महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं. हमारे बैंकिंग सेक्टर में अब प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क और सपोर्ट स्टाफ के अलावा भी कई आकर्षक और विशेष करियर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जैसे कि:

  • बैंक ब्रांच मैनेजर

ये पेशेवर अपनी बैंक ब्रांच के ओवर-ऑल इंचार्ज होते हैं जो बैंक के समस्त कामकाज और सुचारू संचालन के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. क्लाइंट्स अपनी विभिन्न समस्याओं और बैंकिंग सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी के बारे में इन्हें अवगत करा सकते हैं.  

  • कैश मैनेजमेंट ऑफिसर

कैश मैनेजमेंट ऑफिसर अपने क्लाइंट्स के लिए बैंक में कैश की व्यवस्था करते हैं और बैंक के कैश फ्लो को बनाये रखने के साथ ये पेशेवर क्लाइंट्स की कैश नीड्स, लागत, लाभ और ज़ोखिम का विश्लेषण करके कैश के संबंध में बैंक की नीतियां निर्धारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

  • क्रेडिट ऑफिसर

क्रेडिट ऑफिसर संबद्ध बैंक के क्लाइंट्स और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स के लोन से संबंधित सभी कामकाज संभालते हैं. ये पेशेवर अपने बैंक क्लाइंट्स का इंटरव्यू लेकर लोन हासिल करने के लिए क्लाइंट्स की एलिजिबिलिटी का पता करते हैं और बैंक की बैलेंस शीट का मुल्यांकन भी करते हैं.

  • कॉर्पोरेट बैंकिंग ऑफिसर

ये पेशेवर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के बड़े ब्रांड्स और कॉर्पोरेट हाउसेस को उनकी जरूरत के मुताबिक बैंकिंग सर्विसेज़ और बैंक फैसिलिटीज़ उपलब्ध करवाते हैं.

  • बैंक क्लर्क/ सपोर्ट स्टाफ

ये पेशेवर अपने बैंक में पब्लिक डीलिंग से संबद्ध सभी कामकाज देखते हैं. बैंक के क्लाइंट्स को लेन-देन के सभी किस्म के कार्यों में मदद देने के साथ-साथ  बैंक क्लाइंट्स को सारी ज़रुरी जानकारी और विभिन्न बैंक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ की जानकारी भी प्रदान करते हैं.

भारत के प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में कॉमन जॉब हायरार्की:

हमारे देश में प्राइवेट सेक्टर के बैंक्स में विभिन्न करियर ऑप्शन्स और जॉब प्रोफाइल्स के लिए आमतौर पर निम्नलिखित हायरार्की लेवल होता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों में विभिन्न पोस्ट्स के लिए अलग पदनाम या डेसिग्नेशन हो सकते हैं:

  • एनालिस्ट
  • एसोसिएट
  • सीनियर एसोसिएट
  • असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट
  • वाईस प्रेजिडेंट
  • सीनियर/ एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट
  • एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • रीजनल लेवल सीएक्सओ
  • ग्लोबल सीएक्सओ लेवल

इंडियन प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सैलरी पैकेज

हमारे देश में प्राइवेट बैंक्स में पेशेवरों को उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस और जॉब प्रोफाइल के मुताबिक सैलरी पैकेज दिया जाता है. 

किसी सीनियर लेवल के ऑफिसर को एवरेज 12 – 15 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है मिडल लेवल के ऑफिसर को एवरेज 8 -10 लाख सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है. 

क्लर्क को भी एवरेज 4 – 6 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिलता है.

 इसी तरह सपोर्ट स्टाफ जैसेकि अटेंडेंट आदि को भी एवरेज 15 – 18 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है.

जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.  

 

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News