महानिदेशालय कारागार, राजस्थान ने जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jailprahariraj2018.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) 9 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 2019 तक राजस्थान के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मॉर्निंग में चार सेशन और इवनिंग में एक सेशन में आयोजित किया जाएगा. सुबह का पहला सत्र सुबह 7:30 बजे शुरू होगा और आखिरी सत्र सुबह 11:15 बजे समाप्त होगा.
महिला उम्मीदवारों हेतु पीईटी शाम के सत्र में आयोजित किया जाएगा. सभी महिला उम्मीदवारों को दोपहर 3 बजे से 3:45 बजे के बीच रिपोर्ट करना आवश्यक है.
जानिए राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर यानी jailprahariraj2018.in जाएं.
2. जेल वार्डर पीईटी एडमिट कार्ड 2018 पर क्लिक करें.
3. पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, प्राथमिक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. पीईटी के लिए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.
5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भविष्य के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले लें और डाउनलोड करें.
उम्मीदवार पीईटी एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी कार्ड आवश्य ले जाएं रिपोर्टिंग समय के बाद उम्मीदवारों को पीईटी में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
राजस्थान जेल वार्डर पीईटी एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करें
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2018 घोषित, जानें कट-ऑफ और मंडल-वार परिणाम
महानिदेशालय कारागार, राजस्थान ने राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह परिणाम और कट ऑफ के बारे में राजस्थान जेल प्रहरी की आधिकारिक वेबसाइट @jailprahariraj2018.in पर मंडल वार परीक्षा परिणाम की जानकारी कर सकते हैं.
राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2018, 670 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20, 21, 27, 28 अक्टूबर और 29 नवंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जोनवार कट-ऑफ और परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. जो लोग पीईटी में सफल होंगे, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉल किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण रूपेण सफल उम्मीदवारों को राजस्थान के कारागार विभाग में जेल प्रहरी के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
उम्मीदवार वेब साईट के माध्यम से मंडल-वार परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं और फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे परिणाम जान सकते हैं.
राजस्थान जेल प्रहरी मंडल-वार परिणाम और कट-ऑफ लिस्ट 2018
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
10वीं पास के लिए जेल प्रहरी के 670 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने कारागार विभाग ने मंडलों में जेल प्रहरी (जेल वार्डर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10वीं पास उम्मीदवार 16 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना क्रमांक: स्था./एचओ./III/ प्रहरी भर्ती 2018/ 23955 दिनांक- 20 जुलाई 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 26 जुलाई 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
परीक्षा तिथि: सितम्बर व अक्टूबर 2018 के मध्य
पद रिक्ति विवरण:
पद नाम व संख्या:
जेल प्रहरी (जेल वार्डर)- 670 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो या समकक्ष योग्यता + नियमानुसार शारीरिक फिटनेस
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकमत आयु 26 साल होनी चाहिए.
वेतन:
12800 रुपये मासिक (परिवीक्षा अवधि के दौरान)
आवेदन शुल्क:
जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी के लिए 400 रुपये.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jailprahariraj2018.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
---
अगस्त 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- 75000+ सरकारी नौकरियां आजादी के मौके पर: आर्मी, नेवी, रक्षा मंत्रालय एवं पैरामिलिट्री में
- 37000+ टीचर जॉब्स अगस्त और सितंबर में: TGT, PGT, PRT, सहायक अध्यापक पदों की निकली वेकेंसी
- 54953 SSC जीडी कॉन्सटेबल पद के लिए 17 अगस्त से आवेदन - अंतिम तिथि: 17 सितंबर 2018
- केन्द्रीय विद्यालय (KVS) - 8339 टीचिंग (PGT, TGT, PRT) एवं नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2018
- उत्तर प्रदेश स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन - 1704 मिशन मैनेजर - अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भर्ती 2018: ग्रेड 'बी' (डीआर) स्पेशलिस्ट - 60 पद फाइनेंस स्पेशलिस्ट, डाटा एनालिस्ट एवं अन्य - अंतिम तिथि - 07 सितंबर 2018
- एयर इंडिया - 77 एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मेंटेनेंस - इंटरव्यू की तिथि: 04-10 सितंबर 2018
- पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार - 4192 टेक्निकल असिस्टेंट
- तमिलनाडु PSC - 1199 ग्रुप बी पद - अंतिम तिथि: 9 सितंबर 2018
- म्युनिसिपल सर्विस कमीशन, वेस्ट बंगाल - 200 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2018
- भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018: जानें अगस्त और सितंबर में कहाँ-कहाँ हो रही है रैली
- साप्ताहिक रोजगार समाचार 11-17 अगस्त 2018
- सशस्त्र सीमा बल (SSB) - 181 हेड कांस्टेबल, स्टाफ नर्स व अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
- ITBP भर्ती 2018 - असिस्टेंट कमांडेंट (इंजीनियर) - अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2018
- एयर इंडिया - एयरक्राफ्ट टेक्निशियन - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
- दादर एवं नागर हवेली, प्रशासन भर्ती - 191 टीजीटी एवं पीजीटी - अंतिम तिथि- 2 सितंबर 2018
- छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग - 40 फारेस्ट गार्ड और गेमगार्ड की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2018
- भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 2018: जानें कहाँ-कहाँ होगी रैली
- UPSC CDS भर्ती - 414 पद - अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2018
- TREI-RB भर्ती - 465 डिग्री कॉलेज लेक्चरर - अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2018
- TREIRB भर्ती - 281 जूनियर लेक्चरर - अंतिम तिथि: 08 सितंबर 2018
- SGPIMS भर्ती 2018 - 178 स्टेनो, फार्मासिस्ट और अन्य - अंतिम तिथि: 01 सितम्बर 2018
- IIESTS - 109 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2018
- वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड - 236 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- UPSRTC - 598 रोडवेज में कंडक्टर - अंतिम तिथि - 12 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 53 एमटीएस - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- IIT खड़गपुर - 70 जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर और अन्य -अंतिम तिथि: 28 सितंबर 2018
- इंडियन नेवी - 118 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स - अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2018
- सफदरजंग हॉस्पिटल, दिल्ली - 991 नर्सिंग ऑफिसर - आवेदन आरंभ होने की तिथि: 16 अगस्त 2018
- उच्च न्यायालय, मध्य प्रदेश - 140 सिविल जज - अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, मुंबई - 318 अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2018
- MSU, तिरुनेलवेली - 63 जूनियर असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2018
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक - 58 ऑफिसर्स - अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2018
- राजस्थान 28000 टीचर भर्ती 2018 - करें ऑनलाइन आवेदन - अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
- इंडियन बैंक - 417 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) - अंतिम तिथि- 27 अगस्त 2018
- AAI 119 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018
- BMRCL - 99 असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- UP पुलिस रेडियो मुख्यालय - 22 ग्रुप डी सन्देश वाहक - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर - 954 गेटमैन की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- JSLPS - 182 BPO, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2018
- मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड - 69 जूनियर असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- महाराष्ट्र पुलिस - 455 पुलिस पाटिल - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- राजस्थान कारागार - 670 जेल प्रहरी - अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018
- SKIMS - 199 स्टाफ नर्स, टेक्निशियन और अन्य - अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018
- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2018, योग्यता, रैली का स्थान और शेड्यूल यहाँ करें चेक
- हरियाणा लोक सेवा आयोग (PSC) - 44 मैनेजेरियल पद - अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2018
- UPSSSC - 2059 अधीनस्थ कृषि सेवा (Class III) टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप ‘C’ वेकेंसी - अंतिम तिथि: 23 अगस्त 2018
- JPSC - 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2018
- इंडियन नेवी - 100 बोट क्रू पर्सनल - 28 अगस्त 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation