Rajasthan BSTC Exam Date 2025 OUT: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा जिसे पूर्व में BSTC कहा जाता था, का पूरा परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है ये शेड्यूल प्री डीएलएड परीक्षा 2025 की वेबसाइट https://predeledraj2025.in/ पर जारी हुआ है. इस बार राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को जारी होंगे. इसके साथ ही परीक्षा की उत्तर कुंजी 5 जून को आयोजित होगी. जबकि प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ा पूरा शेड्यूल यहाँ चेक कर सकते हैं.
राजस्थान प्री डीएलएड 2025 शेड्यूल पीडीएफ
Rajasthan BSTC Exam Schedule 2025 OUT
इवेंट्स | तारीख |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 25-05-2025 (रविवार) |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | 01-06-2025 (रविवार) |
उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि | 05-06-2025 (गुरूवार) |
प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने की तिथि (मय शुल्क 100 रू प्रति प्रश्न ) | 05-06-2025 (गुरुवार) से 09-06-2025 (सोमवार) तक |
आपत्ति निराकरण एवं अंतिम उत्तर कुंजी का प्रकाशन | 12-06-2025 (गुरूवार) |
परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रस्तावित तिथि | 18-06-2025 (बुधवार) |
काउंसलिंग पंजीयन एवं शुल्क 3000/- ऑनलाइन (ई-मित्र / नेट बैंकिंग / डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई द्वारा भुगतान तिथि जमा करवा कर शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प भरने की तिथि | 18-06-2025 (बुधवार) से 24-06-2025 (मंगलवार) तक |
प्रथम चरण अलोटमेंट सूची | 27-06-2025 (शुक्रवार) |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation