राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने मैनेजर, असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट के साथ अन्य विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 4 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :4 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
•मैनेजर (ब्रांचेज)
•ऑफिस असिस्टेंट–प्यून (ट्रेनी)
•मैनेजर (ब्रांचेज)
•डिप्टी चीफ मैनेजर
•डिप्टी जनरल मैनेजर
•असिस्टेंट जनरल मैनेजर – एचआरएंडआईआर(एचआर)
•सीनियर एग्जीक्यूटिव
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
मैनेजर (ब्रांचेज): प्रथम श्रेणी स्नातक (आर्ट्स को छोड़कर) या स्नातकोत्तर (आर्ट्स को छोड़कर) / सीए.जेएआईआईबी और सीएआईआईबी के साथ किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में पर्यवेक्षकीय श्रेणी में न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 4 अगस्त 2017तक आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास हैं तो 30,000 से अधिक उठायें सैलरी, यहां करें अप्लाई
झारखण्ड में 690+ पुलिस रेडियो ऑपरेटर जॉब्स; महिलाओं के लिए 229 पद आरक्षित, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation