रिहैबिलेटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) ने कंसल्टेंट (परीक्षा/शिक्षण) सहित अन्य 07 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 30 दिनों के अंदर (18 दिसम्बर 2016) तक निर्धारित प्रारूप द्वारा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर.
रिक्तियों के विवरण
- कंसल्टेंट (परीक्षा/शिक्षण) - 01 पद
- असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एक्ज़ामिनेशन - 01 पद
- प्रोग्राम ऑफिसर - 03 पद
- असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर - 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता -
- कंसल्टेंट (परीक्षा/शिक्षण) - कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की उपाधि या यूजीसी 7-बिंदु पैमाने में उसके समकक्ष श्रेणी बी एवं अच्छा शिक्षण रिकॉड एवं विकलांगता पुनर्वास तथा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव, विश्वविद्यालय/बोर्ड/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में परीक्षाओं का निरीक्षण एवं आयोजन को अधिमानता. सेवानिवृत व्यक्ति जिन्होंने विकलांगता पुनर्वास तथा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय/बोर्ड/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में परीक्षाओं का निरीक्षण एवं आयोजन किया है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
- असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एक्ज़ामिनेशन - कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की उपाधि या यूजीसी 7-बिंदु पैमाने में उसके समकक्ष श्रेणी बी के साथ अच्छा शिक्षण रिकाॅर्ड, एवं विकलांगता पुनर्वास तथा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय/बोर्ड/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में परीक्षाओं के आयोजन करने का 3 वर्ष का अनुभव या सेवानिवृत व्यक्ति जिन्होंने विकलांगता पुनर्वास तथा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय/बोर्ड/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में परीक्षाओं के आयोजन किया है. एलएल.बी. उपाधि वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- प्रोग्राम ऑफिसर - विशेष शिक्षा/पुनर्वास विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/एमबीए - ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट या सम्बंद्धित विषय में मास्टर्स की उपाधि होनी चाहिए. विशेष शिक्षा/ पुनर्वास /सम्बंद्धित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का पद योग्य अनुभव होना चाहिए. कमप्यूटर एप्लीकेशन के अच्छे ज्ञान के साथ कमप्यूटर कुशल होना अनिवार्य है.
- असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर - विशेष शिक्षा/पुनर्वास विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/एमबीए - ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट या सम्बंद्धित विषय में मास्टर्स की उपाधि होनी चाहिए. विशेष शिक्षा/पुनर्वास/सम्बंद्धित क्षेत्र में न्यूनतम 01 वर्ष का पद योग्य अनुभव होना चाहिए. कमप्यूटर एप्लीकेशन के अच्छे ज्ञान के साथ कम्प्यूटर कुशल होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
- कंसल्टेंट (परीक्षा/शिक्षण) - 62 वर्ष
- असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन - 35 वर्ष
- प्रोग्राम ऑफिसर - 45 वर्ष
- असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर - 40 वर्ष
आवेदन करें
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदनों को अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ बी-22, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली - 110016 पर भेजें. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation