राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् (REEC), जयपुर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न विभागों के लिए जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के 58 पदों पर भ्रर्ती के लिए इंटरव्यू के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती की जायेगी. योग्य उम्मीदवार अपने पदों के अनुसार निर्धारित तिथि पर राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय, शिक्षा संकुल, जयपुर में इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 20.7.2017 और 21.7.2017
पदों का विवरण:
- जूनियर इंजीनियर (जिला/ ब्लॉक स्तर) – 40 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (जिला स्तर) – 18 पद
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, पंचायती राज विभाग आदि में जूनियर/ असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर कार्य कर रहे हों.
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
सम्बन्धित विषय में डिग्री/ डिप्लोमा.
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवश्यक अनुभव:
संबंधित पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में 3/ 5 वर्ष का कार्य अनुभव.
उम्मीदवार पात्रता/ शैक्षिक योग्यता और आवश्यक अनुभव के बारे में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
55 वर्ष. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अपने पदों के अनुसार निर्धारित तिथि पर राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय, शिक्षा संकुल, जयपुर के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू के लिए अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उम्मीदवार सुबह 11 बजे तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए/ डीए नहीं दिया जायेगा. उम्मीदवार उक्त भर्तियों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी परिषद की वेबसाइट www.rajssa.nic.in पर देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation