RSMSSB Junior Accountant Result 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएमएसएसबी) ने जूनियर अकाउंटेंट और सीएचओ परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट rsmssb की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी हुआ है. आरएसएमएसएसबी जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस रिक्ति अभियान के के जरिये 5388 जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर भर्तियाँ होनी है.
जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट लिंक 2024
सीएचओ परीक्षा का रिजल्ट 2024
RSMSSB Junior Accountant Result 2024: महत्वपूर्ण विवरण
आर्गेनाइजेशन | राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएमएसएसबी) |
रिक्ति का नाम | जूनियर अकाउंटेंट |
रिक्तियों की संख्या | 5388 |
परीक्षा की तिथि | 11 फरवरी 2024 |
रिजल्ट जारी होने के तिथि | 27 जून 2024 (संभावित) |
ऑफिसियल वेबसाइट | rsmssb.rajasthan.gov.in |
RSMSSB Junior Accountant Result 2024: Cut Off
क्या हो सकती है आरएसएमएसएसबी जूनियर अकाउंटेंट की संभावित कट ऑफ | |
केटेगरी | संभावित कट ऑफ |
सामान्य | 156 -158 |
ओबीसी | 152- 154 |
ईडब्ल्यूएस | 150-155 |
एससी | 140-145 |
एससी | 135-140 |
एमवीसी | 130-135 |
एसएएच | 130-132 |
RSMSSB Junior Accountant Result 2024
उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं-
RSMSSB Junior Accountant Result 2024 के लिए यहाँ क्लिक करें |
RSMSSB Junior Accountant Result 2024 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आरएसएमएसएसबी जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के रिजल्ट चेक कर सकते हैं- स्टेप-1: सबसे पहले राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना है। स्टेप-2: RSMSSB होमपेज पर, “परिणाम” भाग पर क्लिक करें। स्टेप-3: “परिणाम” अनुभाग में, आपको “जूनियर अकाउंटेंट संबंधित एक लिंक या अधिसूचना दिखाई देनी चाहिए। स्टेप-4: उस विशिष्ट लिंक पर क्लिक करें। स्टेप-5: अब आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगी उसे डाउनलोड करें स्टेप-6: इस पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों की सूची होगी, जिसमें उनके रोल नंबर भी शामिल होंगे। स्टेप-7: पीडीएफ दस्तावेज़ में अपना रोल नंबर खोजें। |
Also Read,
आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं |
राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट 2024 के बाद क्या होगा?
राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, उसमें सफल होने वाले उम्मीदवार अगले चरण में सम्मिलित होंगे । इस चरण में उन्हें अपने दस्तावेज सत्यापित चेक करवाने होंगे। उसके बाद, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) अनंतिम नियुक्तियों के बारे में अधिक जानकारी दे सकता है। अपडेट के लिए आधिकारिक RSMSSB वेबसाइट पर नज़र रखें। |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation