Live

predeledraj2024.in Rajasthan BSTC Admit Card Link Active: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड

 Rajasthan BSTC Admit Card 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव हो गया है.वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है.आप ऑफिसियल वेबसाइट से या यहाँ दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी अपडेट यहाँ चेक करें      

 


Sonal Mishra
Jun 25, 2024, 07:00 IST
Rajasthan BSTC Deled Admit Card 2024 Live Update: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड
Rajasthan BSTC Deled Admit Card 2024 Live Update: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड

HIGHLIGHTS

  • predeledraj2024.in Rajasthan BSTC Admit Card: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव
  • Rajasthan BSTC Admit Card 2024: 30 जून को आयोजित होगी प्री डीलिड की परीक्षा
  • Rajasthan Pre Deled Admit Card 2024: क्या है राजस्थान डीएलएड परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

Rajasthan BSTC Deled Admit Card 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव हो गया है. उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान प्री डीलिड परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया जाएगा. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.     

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक      

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें 

राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें   


LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jun 24, 2024, 21:22 IST

    predeledraj2024.in एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स

    उम्मीदवार का नाम 

    परीक्षा का नाम 

    एग्जाम सेंटर का नाम 

    माता/पिता का नाम 

    परीक्षा शहर का नाम 

    उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर  

  • Jun 24, 2024, 21:07 IST

    bstc2024: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

    वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने आज bstc2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैंउम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.    

  • Jun 24, 2024, 20:56 IST

    bstc admit card 2024 vmou download link active

    यदि आप राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो अब आप प्री डी लिड परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.     

  • Jun 24, 2024, 19:51 IST

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीलिड एडमिट कार्ड लिंक हुआ जारी

    राजस्थान प्री डी लिड परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने का लिंक एक्टिव हो चुका है. पहले ये लिंक 4 बजे एक्टिव होना था हालांकि एक्टिव होते ही सर्वर डाउन की वजह से ये लिंक एक्टिव नही हो पाया जिसे बाद में रात 9 बजे एक्टिव होना था लेकिन ये लिंक समय से पूर्व ही एक्टिव हो चुका है और अब उम्मीदवार बिना किसी समस्या के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.   

  • Jun 24, 2024, 19:43 IST

    राजस्थान बीएसटी सी एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो गया है उम्मीदवार अब बिना किसी समस्या के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं     

  • Jun 24, 2024, 17:23 IST

    राजस्थान बीएसटी सी एडमिट कार्ड सर्वर डाउन की वजह से बदला टाइम अब रात 9 बजे से करें डाउनलोड

    राजस्थान बीएसटीसी के एडमिट कार्ड अब रात्रि 9 बजे से डाउनलोड किये जा सकेंगे. ये जानकारी वर्धमान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई है.      

  • Jun 24, 2024, 16:33 IST

    d.el.ed rajasthan official website

    d.el.ed rajasthan official website: राजस्थान परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 4 बजे वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी हो गए हैं लेकिन एडमिट कार्ड जारी होते ही वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया है.  

  • Jun 24, 2024, 16:27 IST

    bstc एडमिट कार्ड 2024: राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

    bstc एडमिट कार्ड 2024 जारी हो गए हैं हालांकि अत्यधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट डाउन हो गई है जिससे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  

  • Jun 24, 2024, 16:19 IST

    rajasthan pre deled 2023 admit card: कुछ ही देर में एडमिट कार्ड लिंक होगा ओपन

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का लिंक कुछ ही देर में एक्टिव किया जाएगा. अभी अधिक भीड़ के कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया है. जिससे एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने में थोडा टाइम लग रहा है.      

  • Jun 24, 2024, 16:15 IST

    deled admit card 2024 download link; एडमिट कार्ड जारी होते ही सर्वर डाउन

    राजस्थान डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होते ही वेबसाइट https://predeledraj2024.in/ का सर्वर डाउन हो गया है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परेशान हो रहे हैं. एडमिट कार्ड लिंक कुछ ही देर में एक्टिव किया जाएगा जिसके बाद आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे    

  • Jun 24, 2024, 16:09 IST

    bstc admit card 2024 kaise nikale

    उम्मीदवार अपने मोबाइल फ़ोन पर https://predeledraj2024.in/ टाइप करें 

    अब आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ओपन होगा उसे चेक करें 

    मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

    अब स्क्रीन पर आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन होगा 

    एडमिट कार्ड में दी गईं डिटेल्स चेक करें 

  • Jun 24, 2024, 16:01 IST

    राजस्थान बीएसटी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड हुए जारी यहाँ से करें डाउनलोड

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए है उम्मीदवार https://predeledraj2024.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें    

  • Jun 24, 2024, 15:57 IST

    predeledraj2024.in: यहाँ से करें डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड

    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड predeledraj2024.in पर जारी होने वाला है उम्मीदवार इस वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.     

  • Jun 24, 2024, 15:50 IST

    vardhman mahaveer open university जारी करेगी एडमिट कार्ड

    राजस्थान डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड  vardhman mahaveer open university  द्वारा 4 बजे जारी किये जायेंगे. जिसके बाद आप predeledraj2024.in पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे   

  • Jun 24, 2024, 15:44 IST

    pre deled 2024 official website: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा केंद्र पर लेजाने

    यहाँ उन वस्तुओं की सूची दी गई है जिन्हें उम्मीदवारों को ले जाने की अनुमति है और जिन वस्तुओं को ले जाने की मनाही है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले शिक्षक उन वस्तुओं के विवरण की जाँच करेंगे जिन्हें आप ले जाना चाहते हैं और केवल नीचे दी गई वस्तुओं को ही अपने साथ रखने की अनुमति है।

    अनिवार्य दस्तावेज: एक वैध फोटो पहचान प्रमाण (जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी) और आपके एडमिट कार्ड की एक भौतिक प्रति अनिवार्य है।

    स्टेशनरी: OMR शीट पर उत्तर अंकित करने के लिए एक नीला या काला पेन ले जाएँ। पेंसिल, व्हाइटनर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित है।

    व्यक्तिगत सामान: मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या हैंडबैग जैसी कोई भी अनावश्यक वस्तु लाने से बचें। इन्हें परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    ड्रेस कोड: आरामदायक कपड़े चुनें और पेशेवर रूप बनाए रखें।

  • Jun 24, 2024, 15:23 IST

    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड: bstc admit card 2024 official website

    राजस्थान प्री डीलिड एडमिट कार्ड bstc admit card 2024 official website    predeledraj2024.in पर जारी होगा. एडमिट कार्ड लिंक अब से कुछ ही देर में एक्टिव हो जाएगा जिससे आप आसानी ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.    

  • Jun 24, 2024, 15:00 IST

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड किस वेबसाइट से करें डाउनलोड

    उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्री डी लिड के एडमिट कार्ड predeledraj2024.in पर जारी किये जायेंगे. इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए भी लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.     

  • Jun 24, 2024, 14:47 IST

    Rajasthan Pre Deled Admit Card 2024: कुछ ही देर में एक्टिव होगा एडमिट कार्ड का लिंक

    Rajasthan Pre Deled Admit Card 2024: अब से कुछ ही देर में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव होगा जिसके बाद आप आसानी ने अपने एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं.  

  • Jun 24, 2024, 13:30 IST

    rajasthan deled call letter 2024: परीक्षा केंद्र ले जानें वाले दस्तावेज

    भर्ती प्राधिकरण ने कुछ दस्तावेज़ निर्दिष्ट किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र 2024  में लाने की आवश्यकता है। इस प्रकार, उन्हें राजस्थान डीएलएड परीक्षा केंद्र 2024 पर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए परीक्षा के दिशानिर्देशों की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए।


    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी

    वैध फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) की फोटोकॉपी।

    पासपोर्ट आकार की फोटो।


  • Jun 24, 2024, 13:10 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के लिए अगला स्टेप्स क्या होगा ?

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी होगा जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफ़ल होंगे उनकी काउंसलिंग होगी और इसके जरिये ही उन्हें राज्य की 25 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.     

  • Jun 24, 2024, 13:04 IST

    Rajasthan BSTC Admit Card 2024 कब आएगा ?

    राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है सूत्रों के अनुसार ये एडमिट कार्ड 1-2 दिन में जारी हो जायेगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड की जारी होने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. प्री डीएलएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होते ही हम यहाँ आपको सबसे पहले डाउनलोड लिंक देंगे जिससे आप बिना किसी समस्या के जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे       

  • Jun 24, 2024, 12:57 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड कट ऑफ 2024: जानें बीएससी की 2020 में कितनी गए कटऑफ

    वर्ग कट-ऑफ
    सामान्य पुरुष 400 – 450
    सामान्य महिला 400 – 420
    एससी पुरुष 350 – 390
    एससी महिला 300 – 350
    एसटी पुरुष 350 - 380
    एसटी महिला 300-325
    ओबीसी पुरुष 360 से 410
    ओबीसी महिला 380-390

  • Jun 24, 2024, 12:29 IST

    pre deled admit card 2024 में कोई समस्या हो तो क्या करें?

    यदि आपके एडमिट कार्ड में आपका नाम याआपके माता -पिता का नाम, या आपके विषय में दी गई कोई जानकारी सही नहीं है. या आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या होती है तो वेबसाइट helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर या 9116828238, 0744-2797349 इन नंबर पर कॉल कर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.   

  • Jun 24, 2024, 12:18 IST

    rajasthan bstc admit card 2024: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

    स्टेप-1: वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जायें 

    स्टेप-2: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें 

    स्टेप-3: मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

    स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें 

    स्टेप-5: अब स्क्रीन पर आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा 

    स्टेप-6: एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स को चेक करें 

    स्टेप-7: अब एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेलें क्योंकि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेजाना अनिवार्य है और इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा           

  • Jun 24, 2024, 11:58 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड: बीएसटीसी एडमिट कार्ड कब आएंगे

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 जून यानी आज शाम को जारी किये जायेंगे. उम्मीदवार जागरण जोश के इस पेज से सबसे जल्द अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं    

  • Jun 24, 2024, 11:49 IST

    BSTC Pre DELEd Exam 2024: परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

    उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 से जुड़ी हाईलाइट्स यहाँ चेक कर सकते हैं-

    परीक्षा का नाम 

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीलिड

    आयोजक विश्वविद्यालय का नाम  

    वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा, राजस्थान

    कार्यक्रम की अवधि 

    2 वर्ष 

    आवेदन की अवधि 

    11 मई -30 मई 2024  

    परीक्षा की तिथि 

    30 जून 2024  

    एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

    24 जून शाम 4 बजे 

    ऑफिसियल वेबसाइट 

    predeledraj2024.in

  • Jun 24, 2024, 11:32 IST

    rajasthan pre deled admit card 2024: डीएलएड परीक्षा एग्जाम पैटर्न

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा पैटर्न      

    भाग 

    विषय 

    प्रश्नों की संख्या 

    अंक 

    अवधि 

    ए 

    मेंटल एबिलिटी 

    50 

    150 






    3 घंटे (180 मिनट)

    बी 

    राजस्थान का सामान्य ज्ञान 

    50 

    150 

    सी 

    शिक्षण अभिक्षमता 

    50 

    150

    डी 

    अंग्रेजी 

    20 

    60 

    संस्कृत 

    30 

    90 

    हिंदी 

    कुल 

    200

    600 

  • Jun 24, 2024, 11:06 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024: एग्जाम सेंटर

    Rajasthan BSTC Exam Center List 2024 

    अजमेर 

    भरतपुर 

    डूंगरपुर 

    पाली 

    अलवर 

    भीलवाडा 

    हनुमानगढ़ 

    प्रतापगढ़ 

    बांसवाडा 

    भिवाड़ी 

    जोधपुर 

    सीकर 

    बरन 

    बीकानेर 

    किशनगढ़ 

    टोंक 

    बेयावर 

    धौलपुर 

    कोटा 

    उदयपुर 

  • Jun 24, 2024, 10:46 IST

    predeledraj2024.in 2024: परीक्षा के लिए दिशा निर्देश

    • परीक्षा के दिन ट्रैफिक समस्याओं, ट्रेन/बस की भीड़ आदि या किसी अन्य अंतिम मिनट की देरी से बचने के लिए रिपोर्ट करने से कम से कम 60-65 मिनट पहले राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

    • परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति के लिए उन्हें राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर एक वैध राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

    • उन्हें राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा केंद्र में वैध फोटो पहचान प्रमाण, जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लाना होगा।

    • उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड 2024 परीक्षा केंद्र के अंदर निषिद्ध वस्तुएं जैसे कैलकुलेटर, पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी आदि लाने की अनुमति नहीं है।

    • हॉल में शिष्टाचार बनाए रखने के लिए परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा दिशानिर्देश और निर्देश पढ़ें।

  • Jun 24, 2024, 10:39 IST

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2024: एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स

    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई डिटेल्स 

    उम्मीदवार का नाम 

    रोल नंबर 

    जन्म तिथि 

    माता/ पिता का नाम 

    हस्ताक्षर 

    उम्मीदवार की फोटो 

    परीक्षा के दिशा निर्देश  

  • Jun 24, 2024, 09:51 IST

    predeledraj2024.in: राजस्थान बीएसटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे करें डाउनलोड?

    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा.     

  • Jun 24, 2024, 09:45 IST

    आज शाम 4 बजे से डाउनलोड करें राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज शाम 4 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से अपने एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.     

  • Jun 23, 2024, 22:27 IST

    कल से डाउनलोड करें राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड

    बीएसटीसी एडमिट कार्ड का लिंक कल 4 बजे से एक्टिव हो जाएगा उम्मीदवार कल से अपने एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं. ये जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिट कार्ड पोर्टल पर दी गई है 

  • Jun 23, 2024, 19:00 IST

    कैसे डाउनलोड कर सकेंगे अपने एडमिट कार्ड?

    प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होगा।


    • प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।

    • 'प्री डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें 

    • मांगे गए विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करें 

    •  सबमिट बटन पर क्लिक करें।

    • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेलें 

  • Jun 23, 2024, 17:32 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स

    उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गईं डिटेल्स चेक करनी होंगी -


    • उम्मीदवार का नाम

    • उम्मीदवार का रोल नंबर

    • परीक्षा की तारीख और समय

    • परीक्षा केंद्र विवरण

    • उम्मीदवार का फोटो

    • उम्मीदवार के हस्ताक्षर

    • निर्देश

    • परीक्षा का नाम

    • संपर्क जानकारी

              


  • Jun 23, 2024, 12:30 IST

    यदि बीएसटीसी एडमिट कार्ड में कोई समस्या हो तो क्या करें?

    यदि आपके एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स गलत हैं तो आप वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय की वेबसाइट  helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर जा कर अपनी समस्या बता सकते है या आप 9116828238, 0744-2797349 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं. 

  • Jun 23, 2024, 10:15 IST

    परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

    • परीक्षा के दिन ट्रैफिक समस्याओं, ट्रेन/बस की भीड़ आदि या किसी अन्य अंतिम मिनट की देरी से बचने के लिए रिपोर्ट करने से कम से कम 60-65 मिनट पहले राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

    • परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति के लिए उन्हें राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर एक वैध राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

    • उन्हें राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा केंद्र में वैध फोटो पहचान प्रमाण, जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लाना होगा।

    • उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड 2024 परीक्षा केंद्र के अंदर निषिद्ध वस्तुएं जैसे कैलकुलेटर, पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी आदि लाने की अनुमति नहीं है।

    • हॉल में शिष्टाचार बनाए रखने के लिए परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा दिशानिर्देश और निर्देश पढ़ें।

  • Jun 23, 2024, 09:15 IST

    Rajasthan Pre Deled Exam Centre List 2024

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए  इस बार उम्मीदवारों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किये जायेंगे   

    अजमेर 

    भरतपुर 

    डूंगरपुर 

    पाली 

    अलवर 

    भीलवाडा 

    हनुमानगढ़ 

    प्रतापगढ़ 

    बांसवाडा 

    भिवाड़ी 

    जोधपुर 

    सीकर 

    बरन 

    बीकानेर 

    किशनगढ़ 

    टोंक 

    बेयावर 

    धौलपुर 

    कोटा 

    उदयपुर 

  • Jun 23, 2024, 08:34 IST

    क्या आज आसकते हैं राजस्थान बीएसटीसी के एडमिट कार्ड ?

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज शाम तक या कल दिन में जारी किये जा सकते हैं. उम्मीदवार यहाँ दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.  

  • Jun 23, 2024, 00:00 IST

    23 या 24 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड

    स्थानीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर में दी गई खबर के अनुसार राजस्थान बीएसटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 जून को जारी होंगे हालांकि बोर्ड के सूत्रों के अनुसार ये 23 को भी जारी किये जा सकते हैं. 

  • Jun 22, 2024, 23:00 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

    प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    • प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।

    • 'प्री डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें 

    • मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

    • अंत में, आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा और सबमिट बटन दबाना होगा।

    • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेलें 

  • Jun 22, 2024, 22:00 IST

    राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड परीक्षा कब होगी?

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 30 जून 2024 को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा के 7 दिन पूर्व वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा      

  • Jun 22, 2024, 21:00 IST

    कब आयेंगे राजस्थान बीएसटीसी के एडमिट कार्ड ?

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एडमिट कार्ड 23 या 24 जून को predeledraj2024.in पर जारी हो सकते हैं.     

  • Jun 22, 2024, 19:30 IST

    Rajasthan BSTC Exam Centre List 2024

    वर्ष 2023 में बीएसटीसी की परीक्षा निम्न शहरों में आयोजित की गई थी जिससे ऐसी संभावना है कि इस बार भी ये परीक्षा इन्हीं शहरो में आयोजित होगी    

    Rajasthan BSTC Exam Center List 2024

    अजमेर 

    भरतपुर 

    डूंगरपुर 

    पाली 

    अलवर 

    भीलवाडा 

    हनुमानगढ़ 

    प्रतापगढ़ 

    बांसवाडा 

    भिवाड़ी 

    जोधपुर 

    सीकर 

    बरन 

    बीकानेर 

    किशनगढ़ 

    टोंक 

    बेयावर 

    धौलपुर 

    कोटा 

    उदयपुर 

  • Jun 22, 2024, 19:04 IST

    राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2019

    श्रेणी
    कट-ऑफ
    सामान्य
    390
    ओबीसी पुरुष
    385
    ओबीसी महिला
    375
    अनुसूचित जाति
    348
    अनुसूचित जनजाति
    340
    एसटी टीएसटी
    330
    अति पिछड़े वर्गों
    360
    ईडब्ल्यूएस
    349

  • Jun 22, 2024, 18:40 IST

    राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2018

    वर्ग
    कट-ऑफ
    सामान्य पुरुष
    426
    सामान्य महिला
    408
    एससी पुरुष
    399
    एससी महिला
    365
    एसटी पुरुष
    412
    एसटी महिला
    382
    टीएसटी पुरुष
    353
    टीएसटी महिला
    307
    एसबीसी पुरुष
    404
    एसबीसी महिला
    465
  • Jun 22, 2024, 18:20 IST

    राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2020

    वर्ग
    कट-ऑफ
    सामान्य पुरुष
    400 – 450
    सामान्य महिला
    400 – 420
    एससी पुरुष
    350 – 390
    एससी महिला
    300 – 350
    एसटी पुरुष
    350 - 380
    एसटी महिला
    300-325
    ओबीसी पुरुष
    360 से 410
    ओबीसी महिला
    380-390

         

  • Jun 22, 2024, 18:00 IST

    कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड ?

    राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून को किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षा के एडमिट कार्ड अब किसी भी समय जारी किये जा सकते हैं. उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट predeledraj2024.in से या इस पेज पर दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे.        

  • Jun 22, 2024, 17:30 IST

    Rajasthan BSTC 2024 काउंसलिंग के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के जरिये 26 हजार सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स अपने पास तैयार रखने होंगे-

    काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखना चाहिए-


    • जाति प्रमाण पत्र प्रमाण (यदि लागू हो)

    • 10वीं/मैट्रिक अंक तालिका

    • प्री डी.एल.एड स्कोरकार्ड

    • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र

    • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो।

    • सीईटी बेड की अंकतालिका।

    • 12वीं/इंटर की अंकतालिका

    • भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

    • ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म

    • शुल्क पर्ची

    • आवेदक का आधार कार्ड

    • अधिवास प्रमाणपत्र

         

  • Jun 22, 2024, 17:10 IST

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा केंद्र 2024 में पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देश

    राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा केंद्र पर सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को ध्यान देने योग्य कुछ बातें हैं, जैसा कि नीचे चर्चा की गई है।

    • परीक्षा के दिन ट्रैफिक समस्याओं, ट्रेन/बस की भीड़ आदि या किसी अन्य अंतिम मिनट की देरी से बचने के लिए रिपोर्ट करने से कम से कम 60-65 मिनट पहले राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

    • परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति के लिए उन्हें राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड परीक्षा केंद्र पर एक वैध राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश पत्र ले जाना होगा।

    • उन्हें राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा केंद्र में वैध फोटो पहचान प्रमाण, जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लाना होगा।

    • उम्मीदवारों को राजस्थान बीएसटीसी डी.एल.एड 2024 परीक्षा केंद्र के अंदर निषिद्ध वस्तुएं जैसे कैलकुलेटर, पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी आदि लाने की अनुमति नहीं है।

    • हॉल में शिष्टाचार बनाए रखने के लिए परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा दिशानिर्देश और निर्देश पढ़ें।

  • Jun 22, 2024, 16:40 IST

    Rajasthan BSTC Exam में परीक्षा केंद्र पर ले जानें वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज

    भर्ती प्राधिकरण ने कुछ दस्तावेज़ निर्दिष्ट किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र 2024  में लाने की आवश्यकता है। इस प्रकार, उन्हें राजस्थान डीएलएड परीक्षा केंद्र 2024 पर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए परीक्षा के दिशानिर्देशों की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए।

    • राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी
    • वैध फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) की फोटोकॉपी।
    • पासपोर्ट आकार की फोटो।

  • Jun 22, 2024, 16:16 IST

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड पाठ्यक्रम

    अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) -50 प्रश्न 

    Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता, Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)

    (ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) -50 प्रश्न 

    Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect. (राजनैतिक पक्ष). Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक. Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पछ)

    (स) Teaching Aptitude ( शिक्षण अभिक्षमता) 50 प्रत्र 

    Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सुकनात्मकता) Continuous and Comprehensive Evaluation (महत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)

    (द) Language Ability (भाषा योग्यता) 50 प्रश्न   

    अंग्रेजी-20 प्रश्न

    Comprehension, Spotting Errors, Narration, Preposition, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonyms, Antonyms, One Word Substitution, Spelling Errors.

     Sanskrit संस्कृत- 30 प्रश्न

    (केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.)- संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातु रूप (लट् लकार, लोट्लकार, लङ् लकार और विधिलिंङ्ङ्ग लकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग सन्धि), समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास) लिंग एवं वचन, विभक्तियां और कारक ज्ञान

    अथवा

    Hindi (हिन्दी) 30 प्रश्न

    (केवल प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.)- सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि) मुहावरे एवं कहावतें, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।

  • Jun 22, 2024, 14:33 IST

    परीक्षा सम्बंधित दिशा निर्देश

    1. परीक्षा दिनांक 30-06-2024 (रविवार) को रखा जाना प्रस्तावित है।

    2. परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्ति अधिकृत वेब साइट https://predeledraj2024.in से परीक्षा तिथि से 7 दिवस पूर्व से डाउनलोड किये जा सकेंगे।

    3. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा घण्टा पूर्व आवश्यक रूप से पहुँच कर स्थान ग्रहण करना होगा।

    4. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) तथा ओ एम आर शीट (OMR Sheet) प्राप्त कर अवलोकन पश्चात् यह सुनिश्चित कर लेवें कि उसके सभी पृष्ठ पूर्ण हैं. कोई भी पृष्ठ क्षतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है । क्षतिग्रस्त त्रुटिपूर्ण प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) तथा ओ एम आर शीट (OMR Sheet) को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट तक बदलवा लेवें। इसके पश्चात् कोई बदलाव नहीं होगा तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

    5 किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष छोड़ते समय अभ्यर्थी अपने साथ ओ एम आर शीट की कार्बनकॉपी एवं प्रश्न पुस्तिका ले जा सकेंगे

  • Jun 22, 2024, 13:30 IST

    इस वर्ष परीक्षा का जुम्मेवारी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को दी गई है.

    इस वर्ष परीक्षा की जिम्मेवारी कोटा स्थित वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा को दी गई है. इससे पहले पंजीयक विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा इस परीक्षा को करवाया जाता था। प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी।   

  • Jun 22, 2024, 12:55 IST

    इस वर्ष हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में होगा पेपर

    इस वर्ष प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अलग-अलग छपाए जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए माध्यम के अनुसार उसे उस भाषा में पेपर दिया जाएगा। आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से उनकी मीडियम की च्वाइस ले ली जाएगी। इसका मतलब है कि प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपाए जाएंगे। इससे पहले प्रतिवर्ष इस परीक्षा से एक ही प्रश्न पत्र में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाएं होती थी। इसमें करीब 32 से 40 पेज होते थे। अब बदलाव के बाद पेपर केवल 16 से 20 पेज का रह जाएगा।

  • Jun 22, 2024, 12:20 IST

    एडमिट कार्ड में कौन सी डिटेल्स दी गई होंगी ?

    उम्मीदवार का नाम 

    रोल नंबर 

    परीक्षा का दिन 

    परीक्षा की तिथि 

    उम्मीदवार के माता/पिता का नाम 

    उम्मीदवार की फोटो 

    उम्मीदवार के हस्ताक्षर  

  • Jun 22, 2024, 11:50 IST

    हिंदी माध्यम के 98 फीसदी परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में सम्मिलित

    इस बार परीक्षा में 98 फीसदी हिंदी माध्यम के और 2 फीसदी अभ्यर्थी अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. पिछली बार परीक्षा में 6.19 लाख विद्यार्थियों के आवेदन आए थे जिसमें 5.70 लाख ने परीक्षा दी थी.  

  • Jun 22, 2024, 11:20 IST

    Rajasthan BSTC एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

    उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/ पर अपना लॉगिन विवरण प्रदान करना आवश्यक है। आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान प्री डीईएलईडी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया नीचे साझा की गई है।

    • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/ पर जाएं।
    • होमपेज पर “एडमिट कार्ड – राजस्थान बीएसटीसी प्री डीईएलईडी परीक्षा 2024” पर क्लिक करें।
    • उम्मीदवारों को एक नए पेज पर भेज दिया जाता है।
    • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें यानी मोबाइल नंबर और पासवर्ड वही जो आवेदन पत्र के दौरान सबमिट किया गया था।
    • कैप्चा कोड भरें और डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
    • राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देता है।
    • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा की तारीख पर परीक्षा स्थल पर ले जाने के लिए हार्ड कॉपी लें।
  • Jun 22, 2024, 10:45 IST

    क्या कहा है ऑफिसर्स ने राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में

    जागरण जोश को आधिकारिक रूप से दी गई जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड कम से कम परीक्षा के 7 दिन पहले या आज-कल में किसी भी समय जारी किया जा सकता है.  

  • Jun 22, 2024, 10:17 IST

    Rajasthan BSTC Pre DELED Syllabus

    English
    राजस्थान का सामान्य अध्ययन
    हिंदी
    संस्कृत
    मानसिक अभिक्षमता
    शिक्षण अभिक्षमता
    Comprehension
    One Word Substitution
    Proofreading
    Narration
    Sentence 
    Completion
    Prepositions
    Conjunctions
    Correction of Sentences
    Types of Sentences
    Tenses
    Vocabulary
    Synonym
    Antonyms
    Articles
    Spelling Errors
    ऐतिहासिक पहलू
    आर्थिक पहलू
    भौगोलिक पहलू
    कला, संस्कृति और साहित्य पहलू
    सार्वजनिक जीवन, 
    सामाजिक पहलू
    पर्यटन पहलू
    राजनीतिक पहलू
    समानार्थी शब्द
    विलोम शब्द
    युग्म शब्द
    वाक्य निर्माण
    शब्दों एवं वाक्यों में सुधार
    मुहावरे और कहावतें
    संज्ञा
    समास
    उपसर्ग
    प्रत्यय
    चरित्र विचार
    सामान्य ज्ञान
    शब्द रचना
    उपसर्ग
    प्रत्यय
    समास
    लिंग
    परकार
    संज्ञा
    समानता
    भेदभाव
    तर्कसम्मत सोच
    संबंध
    विश्लेषण
    शिक्षण सीखना नेतृत्व गुणवत्ता
    सामाजिक संवेदनशीलता
    रचनात्मकता
    संचार कौशल
    व्यावसायिक रवैया
    सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  • Jun 22, 2024, 02:00 IST

    राजस्थान बीएसटीसी में राजस्थान स्पेशल सिलेबस

    • राजस्थान ऐतिहासिक पहलू
    • राजस्थान आर्थिक पहलू
    • राजस्थान भौगोलिक पहलू
    • कला, संस्कृति और साहित्य 
    • सार्वजनिक जीवन, 
    • सामाजिक पहलू
    • पर्यटन पहलू
    • राजनीतिक पहलू
  • Jun 22, 2024, 01:00 IST

    राजस्थान बीएसटीसी संस्कृत सिलेबस

    चरित्र विचार
    सामान्य ज्ञान
    शब्द रचना
    उपसर्ग
    प्रत्यय
    समास
    लिंग
    परकार
    संज्ञा
  • Jun 22, 2024, 00:00 IST

    राजस्थान बीएसटीसी हिंदी सिलेबस

    • समानार्थी शब्द
    • विलोम शब्द
    • युग्म शब्द
    • वाक्य निर्माण
    • शब्दों एवं वाक्यों में सुधार
    • मुहावरे और कहावतें
    • संज्ञा
    • समास
    • उपसर्ग
    • प्रत्यय
  • Jun 21, 2024, 23:00 IST

    राजस्थान प्री डीएलएड इंग्लिश सिलेबस

    • Comprehension
    • One Word Substitution
    • Proofreading
    • Narration
    • Sentence 
    • Completion
    • Prepositions
    • Conjunctions
    • Correction of Sentences
    • Types of Sentences
    • Tenses
    • Vocabulary
    • Synonym
    • Antonyms
    • Articles
    • Spelling Errors
  • Jun 21, 2024, 21:50 IST

    BSTC Pre DELEd Exam 2024 Exam Pattern

    DELED प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए 4 भागों यानी ए, बी, सी और डी आयोजित की जाती है. परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित होती है जिसमें उम्मीदवारों को कुल 600 अंकों के प्रश्नों को सॉल्व करना होता है। उम्मीदवारों को इस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ आवश्यक है जो उम्मीदवारों को एक अध्ययन योजना तैयार करने में मदद करेगा और सफलता के प्रतिशत को बढाता हैI नीचे परीक्षा पैटर्न से जुड़ी कुछ बिन्दुओं पर चर्चा की गई है जिसे उम्मीदवारों को समझना आवश्यक है.   

    • प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।
    • बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
    • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नही होगा 
    • डीएलएड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।
    • सेक्शन डी में अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी विषयों के लिए तीन उप-खंड होंगे। इसमें अंग्रेजी सभी के लिए अनिवार्य है, और अन्य दो पाठ्यक्रम पर आधारित हैं जिसके लिए उन्होंने चयन किया है
  • Jun 21, 2024, 18:37 IST

    Rajasthan BSTC Exam Pattern 2024

    राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा पैटर्न      

    भाग 
    विषय 
    प्रश्नों की संख्या 
    अंक 
    अवधि 
    ए 
    मेंटल एबिलिटी 
    50 
    150 





    3 घंटे (180 मिनट)
    बी 
    राजस्थान का सामान्य ज्ञान 
    50 
    150 
    सी 
    शिक्षण अभिक्षमता 
    50 
    150
    डी 
    अंग्रेजी 
    20 
    60 
    संस्कृत 
    30 
    90 
    हिंदी 
    कुल 
    200
    600 
  • Jun 21, 2024, 17:45 IST

    राजस्थान प्री डी.ई.एल.एड. न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं ?

    राजस्थान प्री डी.ई.एल.एड. परीक्षा 30 जून को आयोजित की जा रही है.परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक राजस्थान प्री डी.ई.एल.एड. आवेदन पत्र 2024 के साथ जारी कर दिए गए हैं। श्रेणीवार राजस्थान प्री डी.ई.एल.एड. न्यूनतम योग्यता अंक नीचे दिए गए हैं।

    राजस्थान प्री डीएलएड न्यूनतम योग्यता अंक
    श्रेणी  न्यूनतम योग्यता अंक
    सामान्य/ अनारक्षित   50%
    एससी/एसटी 45%
    अन्य पिछड़ा वर्ग 45%
    लोक निर्माण विभाग 45%
    सामान्य वर्ग की विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी 45%
  • Jun 21, 2024, 17:15 IST

    Rajasthan BSTC Admit Card 2024 हाईलाइट्स

    परीक्षा का नाम 

    प्री डीएलएड परीक्षा 2024 (पूर्व में बीएसटीसी)     

    परीक्षा आयोजित करने वाले विश्वविद्यालय का नाम 

     वर्धमान महावीर स्वामी खुला विश्वविद्यालय, कोटा  

    परीक्षा की तारीख 

    30 जून 2024   

    एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

     -

    रिजल्ट जारी होने की तिथि 

    जल्द घोषित होगी 

    ऑफिसियल वेबसाइट 

    https://predeledraj2024.in/vcnt.php

  • Jun 21, 2024, 16:52 IST

    राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

    प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होगा।


    • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।

    • 'प्री डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें 

    • मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

    • अंत में, आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा, लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा और सबमिट बटन दबाना होगा।

    • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेलें 

  • Jun 21, 2024, 16:24 IST

    Rajasthan BSTC Pre DELED परीक्षा कब होगी ?

    राजस्थान प्री डी.ई.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून 2024 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक ही शिफ्ट में 3 घंटे की अवधि के लिए ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी। 

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो डीईएलईडी (सामान्य/संस्कृत) कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। उम्मीदवार राजस्थान प्री डीईएलईडी आवेदन पत्र 2024 के बारे में विवरण जैसे पाठ्यक्रम की अवधि, पाठ्यक्रम स्थान और पंजीकरण तिथियों के लिए जागरण जोश चेक कर सकते हैं।

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News