एसबीआई पीओ की अधिसूचना जारी हो चुकी है और परीक्षा में शामिल होने की न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना है. इसलिए इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के उम्मीदवार भी होंगे. यहां हम आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन की तैयारी के लिए टिप्स बता रहे हैं.
एसबीआई पीओ 2017: आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए क्वांट सेक्शन
- बेसिक किताबों से शुरुआत करें: यह आपकी मदद करेगा क्योंकि यह आपको 10वीं और 12वीं के गणित को समझने में मदद करेगा. परीक्षा मूल रूप से 10वीं कक्षा के स्तर के अध्यायों पर आधारित होती है. डाटा इंटरप्रेटेशन का अभ्यास मूलभूत किताबों से कर सकते हैं.
- अपने सिलेबस को जानें और आपका स्वाट एनालिसिस भी महत्वपूर्ण हैः हर कोई हर चीज में अच्छा नहीं होता है. इसलिए आपको उन क्षेत्रों की पहचान करने की जरूरत है जिसमें आप आसानी से अंक ला सकते हैं. वैसे प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें ताकि आप इन विशेष टॉपिक में निपुण हो सकें.
- अधिक अभ्यास की जरूरत हैः ऐसा इसलिए क्योंकि आप गणित के मूल सूत्रों से अछूते होते हैं. इसलिए, परीक्षा से पहले आपको कंफर्ट जोन में पहुंचने की जरूरत है ताकि प्रश्नों को आप पूरे आत्मविश्वास के साथ हल कर सकें.
- सेक्शनल टेस्ट मदद करेंगे: सेक्शनल टेस्ट देना आपके लिए मददगार होगा, क्योंकि क्वांट सेक्शन में आपको बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत होती है. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इस खंड के प्रश्नों को हल करने के लिए जरूरी समय की गणना करनी पड़ती है. एसबीआई पीओ सब कुछ जानने की बजाय तेजी से और सटीकता के साथ प्रश्नों को हल करने से सम्बंधित है .
- गति और सटीकता पर फोकस करें: एसबीआई पीओ परीक्षा यह जांचती है कि क्या आप गणित के प्रश्नों को तेजी और सटीकता से हल कर सकते हैं या नहीं. इसके लिए आपको मन में ही ज्यादातर प्रश्नों को हल करने की जरूरत होती है. ऐसा तब हो सकता है जब सिलेबस के सभी विषय पर आपकी पकड़ अच्छी हो जाए.
- डाटा एनालिसिस और डाटा इंटरप्रेटेशन पर फोकस करें: एसबीआई पीओ मेन्स (mains) की परीक्षा में डाटा इंटरप्रेटेशन और डाटा एनालिसिस से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे. इसका मतलब है आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते और इसमें महारत हासिल करने का एकमात्र तरीका है कि आप डाटा इंटरप्रेटेशन के प्रश्नों का अधिक–से–अधिक अभ्यास करें.
- क्वांट को अधिक समय दें: आर्ट्स के छात्र होने के नाते, यह कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको सबसे पहले इस विषय में सहज होने की जरुरत है. सर्वेश शर्मा की क्वांटम कैट जैसी कैट के स्तर की कठिन पुस्तकों का अभ्यास शुरु करने से पहले इस रणनीति को अपनाना क्वांट सेक्शन में अच्छे अंक लाने में निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे.
- मॉक टेस्ट बहुत मददगार होंगे: वास्तविक परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको अधिक– से– अधिक मॉक टेस्ट देने की जरूरत है. दूसरे विषयों के उम्मीदवारों के मुकाबले ये आप जैसे उम्मीदवारों पर अधिक लागू होता है.
- माइंड मैप और नोट्स बनाएं: आपके लिए अन्य ग्रेजुएट्स की तुलना में रीविजन अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पहली बार सिलेबस को पढ़ते समय यदि आप नोट्स तैयार करें तो इससे आपको फायदा होगा. माइंड मैप बनाना भी आपकी मदद करेगा.
- यदि आपको सुविधाजनक न लगे तो शॉर्टकट्स को न अपनाएं: हर कोई कहता है कि अच्छे अंक लाने के लिए शॉर्टकट्स महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन कई बार शॉर्टकट्स को याद रखना बहुत मुश्किल होता है और कभी–कभी इन तरीकों का प्रयोग करते समय आप गलतियां कर बैठते हैं. इसलिए, यदि आप तेजी से गणना कर सकते हैं तो आप शॉर्टकट का प्रयोग किए बिना भी अच्छे अंक ला सकते हैं. उसी प्रक्रिया को अपनाएं जिसमें आप सहज महसूस करें. कुछ भी विस्तृत या शॉर्टकट नहीं है लेकिन सबकुछ मन में होता है. यदि आप मन में गणना करने की क्षमता विकसित कर लेते हैं तो शॉर्टकट तरीकों का प्रयोग करने वाले लोगों के मुकाबले आप समस्याओं को तेजी से हल कर सकते हैं.
एसबीआई पीओ सिर्फ वाणिज्य या विज्ञान की पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के लिए ही होता है, यह एक मिथक है. एसबीआई किसी भी विषय के ग्रेजुएट को लेता है और इसी कारण इस परीक्षा में आर्ट्स के ग्रेजुएट्स को विज्ञान के ग्रेजुएट्स के बराबर ही मौका मिलता है. हां, शायद आपको अधिक गहन तैयारी करने की जरूरत हो लेकिन कुछ पाने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पडती है. अन्यथा, आप शायद ही कुछ हासिल कर सकें. इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी तैयारी और य़ोजना बनाना शुरु करें ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.
शुभकामनाएं।
एसबीआई पीओ परीक्षा 2017: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डाटा इंटरप्रेटेशन तैयार करने की रणनीति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation