स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर होने वाले रिक्रूटमेंट के लिए इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि एसबीआई पीओ 2018 का इंटरव्यू 24 सितंबर 2018 से 12 अक्टूबर 2018 तक देश भर में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगा. इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए उनका एडमिट कार्ड 03 सितंबर से 12 अक्टूबर 2018 के बीच अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
Video: Critical Interview Questions for SBI PO
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों को भरे जाने के लिए इस प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा देश भर में 04 अगस्त 2018 को आयोजित की गई थी जबकि प्रारंभिक परीक्षा 01, 07 और 08 जुलाई 2018 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.
इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एसबीआई की आधिकारिक साइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल संख्या, पासवर्ड / जन्मतिथि, कैप्चा कोड आदि का इस्तेमाल कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation