SBI PO 2019 के प्रिलिम्स परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी . आप सभी के लिए यह ड्रीम जॉब है और आप सभी को अपने जीवन की इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
SBI PO 2019: डाटा एनालिसिस सिलेबस
पिछले वर्ष ज्यादातर उम्मीदवारों के लिए क्वांट और डाटा इंटरप्रेटेशन वाला खंड बेहद मुश्किल था. 2016 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 60 में से सेक्शनल कटऑफ सिर्फ 9 था और यह सर्वाधिक सेक्शनल कट ऑफ था. इस वर्ष भी इस खंड में अच्छे अंक लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी. हालांकि, SBI PO के इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर को समझना अनिवार्य है.
- लाभ और हानि के प्रश्नः सिलेबस का महत्वपूर्ण हिस्सा है लाभ और हानि का अध्याय. प्रीलिम्स और मेन्स दोनों ही परीक्षाओं में इस अध्याय से आपसे निश्चित रूप से 1-2 प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे. ये प्रश्न कठिन नहीं होते लेकिन ये बहुत लंबे होते हैं और इन्हें हल करने के लिए बहुत गुना– भाग करना पड़ता है.
- समय और दूरी, समय और कार्य संबंधी प्रश्नः परीक्षा के दोनों ही चरणों में निश्चित रूप से इन अध्यायों से आपसे प्रश्न पूछा जाएगा. सिलेबस के व्यापक प्रकृति के होने के कारण इन अध्याय से पूछे जाने वाले प्रश्न अक्सर पेचीदा होते हैं.
- मिश्रण और अभिकथन (मिक्सचर एंड एलिगेशन): प्रश्न कठिन नहीं होते लेकिन गणना पेचीदा होती है. एक और दो अंकों के लिए हर बार आपको काफी मेहनत करनी होती है. कभी– कभी, यदि इस अध्याय के अवधारणाओं की आपको स्पष्ट समझ नहीं है, तो बेहतर होगा इसके प्रश्नों को छोड़ दें.
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजः एक और अध्याय जिसमें काफी गणना करनी होती है लेकिन साथ ही प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास कई शॉटकट फॉर्मूले होते हैं. तेजी से इन प्रश्नों को हल करने के लिए गणना के शॉटकट तरीकों पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
- डाटा सफिशिएंसीः ये प्रश्न बहुत समय लेने वाले होते हैं चूंकि ज्यादातर उत्तर प्राप्त करने के लिए आपको दोनों विकल्पों की गणना करनी होती है. इन प्रश्नों में से किसे छोड़ना है और किसे हल करना है, यह आपको समझने की जरूरत है.
- डाटा एनालिसिसः मेन्स एग्जामिनेशन (मुख्य परीक्षा) डाटा एनालिसिस के प्रश्नों पर मुख्य रूप से आधारित होगा. इनमें आपको पाई चार्ट, बार ग्राफ, सीरीज में मिसिंग डाटा आदि मिलेगें. ये काफी समय खपाने वाले होते हैं और इस परीक्षा के डाटा एनालिसिस खंड में अच्छा अंक लाने के लिए आपको काफी अभ्यास करना चाहिए.
- क्वाडरेटिक इक्वेशन, नंबर सीरिज, इन– इक्वैलिटी (द्वीघात समीकरण, संख्या श्रृंखला, असमानता): क्वांट सेक्शन में ये ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप अच्छा अंक ला सकते हैं. आपको संख्या श्रृंखला में संख्याओं के बीच विभिन्न प्रकार के संबंधों या ऑड वन आउट प्रकार के प्रश्नों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. द्विघात समीकरणों के सवालों को भी आपको तेजी से हल करने आना चाहिए. एसबीआई पीओ में ये ऐसे विषय है जिनमें आप अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं.
जानिए SBI PO Exam 2019 की तैयारी के लिए आपको कौन सा न्यूज़ पेपर पढना चाहिए
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडः इसमें महारथ कैसे हासिल करें?
SBI PO के क्वांट सेक्शन में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित क्षेत्रों पर फोकस करना चाहिएः
- शुरुआत में अपने बेसिक को स्पष्ट कर लें: सभी खंडों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. क्वांट सेक्शन में कई नियम और सिद्धांत हैं औऱ अच्छा अंक लाने के लिए आपको उन सभी को याद करने की जरूरत है.
- कैट (CAT) की किताबों से अभ्यासः SBI PO क्वांट का स्तर कैट के स्तर से थोड़ा ही कम होता है औऱ इसलिए कठिन और जटिल प्रश्नों को हल करने की आपकी तैयारी के मामले में कैट की किताबों से अभ्यास करना आपको दूसरों से अलग बनाएगा. सही तरीके से अभ्यास करने के लिए कैट की मानक किताब लें.
SBI PO परीक्षा 2019 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल
- खंड के लिए दिए जाने वाले समय के अनुसार खुद को तैयार करें: सभी खंडों के लिए मुख्य परीक्षा (मेन्स) में आपको निर्धारित समय दिया जाएगा. एक बार खंड के लिए दिया गया समय समाप्त हो गया तो आपको फिर से उसके प्रश्नों को हल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- फुल लेंथ का मॉक टेस्ट अंत में देना चाहिएः वास्तविक परीक्षा से पहले, आपको फुल लेंथ वाले मॉक टेस्ट देने चाहिए ताकि आपको अपनी खूबियों और खामियों के बारे में पता चल जाए और फिर आप उस पर काम कर सकें. इसके लिए आप कोई भी स्टैंडर्ड टेस्ट दे सकते हैं और आपको पता चल जाएगा कि किस विषय पर आपको बार–बार मेहनत करने की जरूरत है.
- तैयारी के लिए समय सीमाः यह महीना सिलेबस के विभिन्न अध्यायों के बेसिक को समझने में लगाना चाहिए जबकि अगला महीना सेक्शनल टेस्ट के साथ– साथ कैट की विभिन्न स्टैंडर्ड किताबों से अध्याय–वार अभ्यास करने में. प्रिलिम्स से पहले के अंतिम महीने प्रिलिम्स और मेन्स, दोनों ही के लिए फुल–लेंथ मॉक टेस्ट के लिए समर्पित होने चाहिए. मुख्य परीक्षा (मेन्स एग्जामिनेशन) को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरु कर दें.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डाटा इंटरप्रेटेशन बहुत मुश्किल खंड नहीं हैं लेकिन पूछे जाने वाले प्रश्नों में समय– खपाने की प्रवृत्ति से समस्या होती है. परीक्षा में बिना अधिक समय गंवाए प्रश्नों को हल करने के लिए आपको अच्छे अभ्यास की जरूरत है. मुख्य रणनीति इस महीने में विभिन्न अध्यायों के बेसिक को समझने की होनी चाहिए और इस महीने के बाद एक दिन में न्यूनतम 3 घंटे के अभ्यास से शुरुआत करें. इससे आपको वास्तविक परीक्षा में इस खंड में निश्चित रूप से अच्छा अंक प्राप्त होगा.
शुभकामनाएं।
SBI PO Syllabus 2019: Detailed Syllabus for Prelims & Mains Exam
Comments
All Comments (0)
Join the conversation