स्कॉलरशिप परीक्षाएं छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती हैं जो स्कूल में शैक्षिक रूप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन वो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं. ऐसे मेधावी छात्रों के लिए हर स्तर पर सरकारी और निजी संगठनों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी आगे की पढाई के लिए सहायता की जाती है. लेकिन स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करना होता है ताकि यह केवल योग्य विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके. हम यहाँ पर ऐसी ही छात्रवृत्ति परीक्षाओं के बारें में बता रहे है जो सभी स्कूल के छात्रों के लिए उचित है और वो इन स्कॉलरशिप सुविधाओं के बारें में ज़रूर जानें –
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के.वि.पि.वाई)
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्ससाहन योजना यानिकी के.वी.पी.वाई, एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति अवसर है जो ऐसे विद्यार्थियों जो विज्ञान के क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा का प्राप्त करना चाहते है. के.वी.पी.वाई स्कॉलरशिप सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को साइंस स्ट्रीम में एक रिसर्च कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मेधावी छात्रों को के.वी.पी.वाई छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता होती है. आइये के.वी.पी.वाई के बारें में विस्तार रूप से जानते हैं –
एग्ज़ाम नियन्त्रण व आयोजन - भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर
परीक्षा स्तर - राष्ट्रीय स्तर
छात्रवृत्ति स्तर - पूर्व-पीएचडी तक
अधिसूचना की तारीख - प्रौद्योगिकी दिवस पर अर्थात 11 मई और प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के दूसरे रविवार पर
के.वि.पि.वाई पात्रता -
S.A स्ट्रीम के लिए –
- छात्रों को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और साथ ही कक्षा 11 में विज्ञान स्ट्रीम में होना ज़रूरी है.
- कक्षा 10 की परीक्षा में गणित और विज्ञान विषयों को मिलाकर कम से कम 75% अंक प्राप्त किए हो.
- आरक्षित श्रेणियों से संबंधित छात्र जैसेकी एस.सी / एस.टी / पी.डब्ल्यू.डी छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा में कम से कम 65% अंक प्राप्त किए हो.
SX स्ट्रीम के लिए –
- कक्षा 12 वीं में पढ़ रहे छात्र जो विज्ञान स्ट्रीम में पढ़ रहें हो और विज्ञान क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है.
- इन छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा में कम से कम 75% (एस.सी / एस.टी / पी.डब्ल्यू.डी छात्रों के लिए 65%) अंक प्राप्त किए हो और कक्षा 11 विज्ञान और गणित विषयों में कुल 60% (एस.सी / एस.टी / पी.डब्ल्यू.डी छात्रों के लिए 50%) अंक प्राप्त किए हो.
जानिए कौन- कौन सी छात्रवृत्ति ले सकतें हैं आप मार्च के महीने में
के.वी.पी.वाई परीक्षा पैटर्न - के.वी.पी.वाई परीक्षा दो धाराओं में आयोजित की जाती है अथार्त एस.ए और एस.बी / एस.एक्स. यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में की जाती है और अंग्रेजी या हिंदी माध्यम में प्रश्न पूछे जातें है. के.वी.पी.वाई का पूरा परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है –
Features | SA stream paper | SB/SX stream paper |
Questions | 80 | 120 |
Marks | 100 | 120 |
Subjects | Physics, Chemistry, Mathematics and Biology | Physics, Chemistry, Mathematics and Biology |
Test Duration | Three hours | Three hours |
Type of Questions | Multiple Choice Questions | Multiple Choice Questions |
के.वी.पी.वाई फैलोशिप राशि -
- B. Sc/B.S./B. Stat/B. Math/Integrated M.Sc./M.S. के प्रथम और तीसरे वर्ष में छात्रों को रु. 5000 की मासिक राशि मिलेगी और रु. 20000 एक वार्षिक आकस्मिकता अनुदान के रूप में दी जाएगी.
- एम.एस.सी के प्रथम और दूसरे वर्ष व एम.एस.सी / एम.एस के चौथे और पांचवीं वर्ष में छात्रों को रु. 7000 और साथ ही रु. 28000 वार्षिक आकस्मिकता अनुदान के रूप में दी जाएगी.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई) -
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एन.सी.ई.आर.टी) द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप प्रतियोगी परीक्षा एक ऐसी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है जिसके द्वारा कक्षा 11 से लेकर पीएचडी स्तर तक पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है, अर्थात् राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर. राज्य स्तर पर सभी भाग लेने वाले राज्य एन.टी.एस.ई स्टेज 1 पर आयोजित करते है. और राष्ट्रीय स्तर पर एन.टी.एस.ई स्टेज 2 परीक्षा एन.सी.ई.आर.टी द्वारा आयोजित की जाती है. छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए उनका मानसिक क्षमता और शैक्षिक योग्यता का परीक्षण एन.टी.एस.ई में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. इससे पहले, एन.टी.एस.ई में अंग्रेजी और हिंदी भाषा का भी परीक्षण शामिल किया गया था लेकिन इस वर्ष से एन.टी.एस.ई से इस पैरामीटर हटा दिया गया है. आइये एन.टी.एस.ई के बारें में विस्तार रूप से जानते हैं –
SC/ST/OBC छात्रों के लिए बिहार स्टेट पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2018
एन.टी.एस.ई एग्ज़ाम नियन्त्रण व आयोजन - राष्ट्रीय स्तर पर एन.सी.ई.आर.टी और राज्य स्तर पर प्रत्येक भाग लेने वाले राज्य / संघ शासित प्रदेशों द्वारा आयोजित किया जाता है
परीक्षा स्तर - स्टेज 1 - राज्य स्तर पर और स्टेज 2 - राष्ट्रीय स्तर पर
छात्रवृत्ति स्तर - कक्षा 11 से लेकर पी.एच.डी स्तर तक
अधिसूचना जारी की तारीख - स्टेज 1 के लिए एन.टी.एस.ई अधिसूचना हर साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी की जाती है और आवेदन अगस्त माह से शुरू होता है
एनटीएसई पात्रता - कक्षा 10 के छात्र जो 18 वर्ष से अधिक आयु के नहीं है. वह सभी विद्यार्थी जो केवल भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है
एन.टी.एस.ई का पूरा परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है –
Features | Paper 1 (MAT) | Paper 2 (SAT) |
Questions | 100 | 100 |
Marks | 100 | 100 |
Test Duration | Two hours (30 minutes extra for PWD students) | Two hours (30 minutes extra for PWD students) |
Subjects | -
| Science, Mathematics and Social Science |
Type of Questions | Multiple Choice Questions | Multiple Choice Questions |
एनटीएसई छात्रवृत्ति राशि -
- कक्षा 11 और कक्षा 12 छात्रों के लिए - रु 1250 प्रति माह
- यू.जी और पी.जी छात्रों के लिए - रु 2000 प्रति माह
- पीएचडी स्तर के छात्रों के लिए - यूजीसी मानदंडों के अनुसार
विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन छात्रवृत्ति परीक्षा (SOF स्कॉलरशिप परीक्षा)-
विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन (एस.ओ.एफ) कक्षा 1 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाएं आयोजित करवाता है. एसओएफ द्वारा इन छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए योग्य व मेधावी छात्रों को क्षेत्रीय स्तर, जिला स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नकद पुरस्कार, ट्राफियां और पदक प्रदान किए जाते है. एसओएफ द्वारा आयोजित विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाएं निम्नानुसार है -
- एसओएफ द्वारा राष्ट्रीय साइबर ओलंपियाड
- एसओएफ द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड
- एसओएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड
- एसओएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी ओलंपियाड
- एसओएफ द्वारा इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड (केवल कक्षा 11 और कक्षा 12 छात्रों के लिए)
- एसओएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जनरल नॉलेज ओलंपियाड
बोर्ड रिज़ल्ट आने तक कैसे बचें उसके तनाव से
एसओएफ द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को किसी भी एस.ओ.एफ परीक्षा में भाग लेना होता है, जिसके लिए वो ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. छात्रों को परीक्षा में योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति से सम्मानित की जाती है.
अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक अध्ययन ओलंपियाड (ISSO) –
यह स्कॉलरशिप प्रतियोगी परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 10 के छात्रों के लिए है. सिल्वर जोन फाउंडेशन ने इस परीक्षा के द्वारा छात्रों में सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए योग्यता का परीक्षण करती है. इस छात्रवृत्ति परीक्षा में इतिहास, भूगोल और नागरिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए विद्यार्थियों का ज्ञान जांच की जाती है. इस छात्रवृत्ति परीक्षा का सिलेबस सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के आधार पर है.
ISSO की प्रमुख विशेषताएं –
नियन्त्रण व आयोजन - सिल्वर जोन फाउंडेशन
परीक्षा स्तर- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर
छात्रवृत्ति के स्तर - कक्षा 3 से कक्षा 10 वीं
परीक्षा मोड - पेपर मोड
परीक्षण अवधि - 40 से 60 मिनट
कुल प्रश्न - 50 प्रश्न
छात्रवृत्ति पुरस्कार – रु. 10000 से लेकर रु. 5000 के नकद राशि पुरस्कार के साथ विजेता ट्रॉफी और अन्य रोमांचक छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते है.
Super 30 के फाउंडर श्री आनंद कुमार की ज़बानी: क्यों नहीं होना चाहिए असफलता के बाद भी निराश
हम आपको आगामी प्रतिस्पर्धी छात्रवृत्ति परीक्षाओं के बारे में समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे जैसे ही स्कॉलरशिप प्रतियोगी परीक्षा की अधिसूचना प्राप्त होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation