आजकल भारत सहित दुनिया–भर के अधिकांश स्टूडेंट्स अपने स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की स्टडीज़ करने के लिए ऑनलाइन टूल्स का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों पूरी दुनिया में 4.50 बिलियन से अधिक लोग इंटरनेट सर्विसेज के एक्टिव यूजर्स हैं. इसलिए, स्वाभाविक रूप से अनेक इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स भी अब अपनी पढ़ाई करते समय इंटरनेट की लेटेस्ट टेक्नीक्स का पूरा फायदा उठाते हैं. लेकिन, बहुत बार अधिकतर स्टूडेंट्स को यह ही नहीं पता होता है कि वे अपनी स्टडीज़ करते समय कौन-सा टूल या एप इस्तेमाल करें? इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में कुछ खास ऑनलाइन स्टडी टूल्स की चर्चा कर रहे हैं. ये टूल्स प्रत्येक स्ट्रीम – आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी और फायदेमंद हैं. आइये इस आर्टिकल में इस बारे में पढ़ें और अधिक जानकारी:
इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी ऑनलाइन स्टडी टूल्स की विस्तृत चर्चा
यह तो हम सभी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि हरेक स्टूडेंट का एजुकेशनल कोर्स, टैलेंट और करियर गोल अन्य सभी स्टूडेंट्स से बिलकुल अलग होते हैं और इसलिए हरेक स्टूडेंट की स्टडी नीड्स में एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं. इसलिए, यहां कुछ खास ऑनलाइन स्टडी टूल्स की एक लिस्ट और संक्षिप्त विवरण पेश किया जा रहा है. स्टूडेंट्स अपनी स्टडी नीड्स और पसंद के मुताबिक इन विशेष ऑनलाइन स्टडी टूल्स में से अपने लिए सबसे सूटेबल ऑनलाइन स्टडी टूल को चुन सकते हैं. इसलिए, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए हम यहां कुछ अन्य खास ऑनलाइन स्टडी टूल्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं जो उनकी ऑनलाइन स्टडीज़ को मजेदार और दिलचस्प बनाने के साथ-साथ उपयोगी भी बना सकते हैं:
- एवरनोट
इस टूल की मदद से स्टूडेंट्स अपने सारे नोट्स, रिसर्च वर्क और इनफॉर्मेशन को एक ही जगी पर रख सकते हैं. यह टूल आपके नोट्स आपके फ़ोन, कंप्यूटर और लैपटॉप पर एक-साथ शेयर कर सकता है. आप अपने कलीग्स या क्लासमेट्स के साथ अपने नोट्स इस टूल के जरिये शेयर कर सकते हैं. इस टूल पर आप अपने क्लास-नोट्स के साथ रोज़ाना अन्य नॉन-स्कूल नोट्स भी एक-साथ रख सकते हैं और अपने टॉपिक्स से संबंधित वेब-क्लिप्स को भी ऐड कर सकते हैं.
- टाइनी कार्ड्स
अग्गर आप पढ़ते समय फ़्लैश कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप ड्यूओलिंगो के इस एप का बड़ी ख़ुशी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल के माध्यम से आप कई अलग-अलग लैंग्वेजेज में अपने फ़्लैश कार्ड्स तैयार कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपनी स्टडी नीड्स के मुताबिक इस टूल में अपने फ़्लैश कार्ड्स अरेंज कर सकते हैं. इस टूल में आपको ढेरों किस्म के फ़्लैश कार्ड्स उपलब्ध होंगे.
- लैंग्वेज टूल
यह लैंग्वेज टूल स्टूडेंट्स को स्टडी नोट तैयार करते समय स्पेलिंग्स, ग्रामर और सेंटेंसेस चेक करने में मदद करता है. इस लैंग्वेज टूल से स्टूडेंट्स को लगभग 25 लैंग्वेजेज की स्पेलिंग्स और ग्रामर चेक करने में मदद मिल सकती है. स्टूडेंट्स एक क्लिक से अपने स्टडी नोट में हुई गलतियों को ठीक कर सकते हैं क्योंकि यह टूल गलत सेंटेंस या वर्ड को अंडरलाइन कर देता है. इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको साइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है और यह टूल एक्सटेंशन क्रोम ब्राउजर पर काम करता है. स्टूडेंट इस टूल के लिए https://languagetool.org पर लॉग इन कर सकते हैं.
- क्लॉकिफाई
यह टूल एक ऐसा क्रोम एक्सटेंशन है जो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी के दौरान हरेक सब्जेक्ट के लिए समुचित टाइम निर्धारित करने और फिर, निर्धारित टाइम-स्लॉट के मुताबिक स्टडीज़ करने में मदद करता है. आप अपनी ऑनलाइन स्टडीज़ के दौरान हरेक सब्जेक्ट के लिए इस टूल की मदद से पर्याप्त समय निर्धारित कर सकते हैं. यह टूल हरेक सब्जेक्ट के लिए आपको रोज़ाना, हरेक सप्ताह और हरेक महीने निर्धारित किये गए समय को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है. यह टूल आपको अपनी स्टडीज़ के दौरान स्टडी ब्रेक लेने के लिए भी रिमाइंड करवाता है. स्टूडेंट्स इस टूल के लिए https://clockify.me पर लॉग इन कर सकते हैं.
- फायरशॉट
यह टूल भी क्रोम एक्सटेंशन पर उपलब्ध है और उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी है जो ऑनलाइन स्टडी के दौरान वेब-स्टडी मटीरियल को अपने पास सुरक्षित रखना चाहते हैं. स्टूडेंट्स ऑनलाइन वेब स्टडी मटीरियल या फिर पूरे वेब-पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और क्लिप बोर्ड से भी स्क्रीनशॉट को कॉपी कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस वेबपेज को पीडीएफ, जेपीईजी और पीएनजी फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस स्क्रीनशॉट को जीमेल पर सीधे भी भेज सकते हैं और इम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स को हाइलाइट कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस वेबपेज पर अपने नोट्स भी जोड़ सकते हैं. इस टूल की एक खासियत यह भी है कि यह टूल ऑफलाइन भी अपना काम बखूबी करता है.
- हिप्पोकैंपस
अधिकतर स्टूडेंट्स ऑडियो-विजूल्स के जरिये कारगर तरीके से अपनी स्टडीज़ करना चाहते हैं क्योंकि अब रिसर्चर्स ने भी यह फैक्ट साबित कर दिया है कि सिंपल रीडिंग के बजाय हम या स्टूडेंट्स किसी भी टॉपिक को देख-सुन कर जल्दी समझ लेते हैं और लंबे समय तक याद रख सकते हैं. यहां आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से यह उदाहरण ले सकते हैं कि, अक्सर स्टूडेंट्स को अपनी क्लास में पढ़े चैप्टर्स तो भूल जाते हैं लेकिन किसी देखी हुई फिल्म की स्टोरी और डायलॉग काफी लंबे अरसे तक याद रहते हैं. इस टूल में विभिन्न विषयों से संबंधित लगभग 7 हजार वीडियो अपलोडेड हैं जो स्टूडेंट्स को मल्टीमीडिया या ऑडियो-विजूल्स के माध्यम से अपनी स्टडी करने में बहुत मदद करते हैं.
- क्विजलेट
इस टूल में स्टूडेंट्स हरेक विषय के सेट्स टियर कर सकते हैं और स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट सेट्स के मुताबिक यह टूल विभिन्न फ़्लैशकार्ड्स, मैचिंग गेम्स, ऑडियोज़, क्विज़ेज और प्रैक्टिस टेस्ट जनरेट करता है. आप ट्रेवलिंग के दौरान इस टूल का इस्तेमाल ऑफलाइन भी कर सकते हैं. यह टूल स्कैटर और स्पेस रेस के जरिये स्टूडेंट्स के लर्निंग एक्सपीरियंसेस को मजेदार बनाता है.
इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण ऑनलाइन स्टडी टूल्स की लिस्ट
- गोकॉन्कर
- स्टडीब्लू
- स्टडी स्टैक
- स्टडी गाइड्स एंड स्ट्रेटेजीज़
- मरिनारा टाइमर
- स्कूलट्रैक
- ग्रामरली
- खान एकेडमी
- रेफमी
- ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी
- गूगल ड्राइव
- ड्रैगन डिक्टेशन
- माई होमवर्क स्टूडेंट प्लानर
- सिंपल माइंड
- बंसी – फॉर मल्टीमीडिया लेसंस
- एडमिट हब – एक्सपर्ट कॉलेज एडमिशन एडवाइस
- रिमाइंड – फॉर स्कूल कम्युनिकेशन
- पजलेट्स – फॉर ब्रेन गेम्स
- वंडर वर्कशॉप – फॉर रोबोट्स मेक लर्निंग ए कोड फन
- कैनवा – फॉर ग्राफ़िक डिज़ाइन्स
जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.
अन्य महत्तवपूर्ण लिंक
जानिये ऑनलाइन लर्निंग के लिए कौन-सी हैं 5 बेहतरीन वेबसाइट्स ?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation