कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सर्वेयिंग और कांटेक्ट) परीक्षा 2017 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वह सभी उम्मीदवार जो जूनियर इंजीनियर पेपर-I में पास हुए हैं, वह जूनियर इंजीनियर पेपर -II के लिए योग्य हैं. ऐसे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर परीक्षा पेपर -2 का आयोजन पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा 29 अप्रैल 2018 को किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 9,95350 उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा में आवेदन किया था, जिनमें से 5,70,189 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. जूनियर इंजीनियर परीक्षा पेपर - I, 22 जनवरी से 29 जनवरी 2018 को आयोजित की गई.
उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सर्वेयिंग और कांटेक्ट) परीक्षा, 2017 (पेपर -2) एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सर्वेयिंग और कांटेक्ट) परीक्षा, 2017 (पेपर -2) 29 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी.
इसके बाद, उम्मीदवार प्रोसीड बटन पर क्लिक करके (यदि आपने उत्तर प्रदेश और बिहार में अपना परीक्षा केंद्र चुना है) आवश्यक विवरण दर्ज करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मिद्वारो ने यूपी और बिहार के अलावा अन्य परीक्षा केंद्रों का चयन किया है, वह संबंधित क्षेत्रीय / उप क्षेत्रीय कर्मचारी चयन आयोग वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे सकते हैं.
SSC JE परीक्षा 2017 प्रवेश पत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation