सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की लीडरशिप में इस समय कुल 2297 विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य, जो योगी सरकार की लीडरशिप में लगातार प्रगति कर रहा है; में इस समय इलाहबाद उच्च न्यायालय जुडीकेचर में क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट समेत कुल 1955 विभिन्न पदों के लिए 3 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों के लिए 10 वीं/ 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीद्वर तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
इसी प्रकार MNNIT इलाहबाद में क्रमशः विजिटिंग फैकल्टी और गेस्ट फैकल्टी के लिए कुल 202 पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं. MJP रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद सहित कुल 35 पदों के लिए वेकेंसी निकली है और लखनऊ विश्वविद्यालय में फैकल्टी सहित सहायक के 24 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर उम्मीदवारों के लिए भी खुशखबरी है क्योंकि SSPHPGTI, नोयडा में इस समय उनके लिए 29 पदों हेतु वेकेंसी मौजूद है.
क्या कहता है योगी का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड सरकारी नौकरियों व रोजगार के बारे में:
• प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन हो, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो, आम जनता को स्वास्थ्य और परिवहन की अच्छी सुविधा मिले, राज्य सरकार ने इस दिशा में भी ठोस प्रयास किए हैं.
• राज्य सरकार गुणवत्तापरक शिक्षा सुलभ कराने तथा कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार के सुगम अवसर उपलब्ध कराने का भी कार्य करेगी.
• पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में भर्तियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. इसे समाप्त करते हुए पारदर्शी तरीके से चयन किए जाने का निर्णय लिया गया है.
यह एक ऐसा अवसर है जिसे कोई भी योग्य उम्मीदवार अपने हाथ से गवांना नहीं चाहेगा फिर चाहे वे उम्मीदवार 10 वीं/ 12वीं पास हों या उनके पास ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ पीएचडी की डिग्री हो क्योंकि इस समय उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में सभी के नौकरी के काफी अवसर मौजूद हैं लेकिन उम्मीदवारों को ध्यान से विस्तृत जॉब अधिसूचना पढ़ कर अपने आवेदन भेजने चाहियें क्योंकि उक्त सभी पदों के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि जून, जुलाई 2017 तक ही है. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिये गए विस्तृत अधिसूचना जॉब लिंक्स को अच्छी तरह से पढ़ें ताकि आवेदन करते समय होनी वाली किसी भी प्रकार की परेशानी से बच जायें.
योगी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में घोषित सरकारी नौकरियों की लिस्ट:
गोरखा भर्ती डिपो ने MTS, बूटमेकर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
ICAR-IVRI में यंग प्रोफेशनल की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ICAR-IVRI भर्ती 2017, जेआरएफ के 2 पदों के लिए 3 जुलाई होगा इंटरव्यू
MNNIT इलाहाबाद भर्ती 2017, विजिटिंग फैकल्टी के 101 पदों के लिए निकली वेकेंसी
MNNIT इलाहाबाद भर्ती 2017, गेस्ट फैकल्टी के 101 पदों के लिए निकली वेकेंसी
MJP रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर सहित अन्य 35 पदों की वेकेंसी
DRMLNLU, लखनऊ ने स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों के लिए किया आवेदन आमंत्रित
MJPRU बरेली में फैकल्टी पदों पर निकली वेकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
झाँसी कैंटोनमेंट बोर्ड (रक्षा मंत्रालय) में टीचर एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय भर्ती 2017, फैकल्टी और सहायक के 24 पदों के लिए निकली वेकेंसी
SSPHPGTI, नोएडा भर्ती 2017, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य 29 पदों के लिए निकली वेकेंसी
1950+ जॉब्स: क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट समेत विभिन्न पद, 3 जुलाई तक करें आवेदन
CSIR-CDRI भर्ती 2017, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य 3 पदों के लिए निकली वेकेंसी
स्टेशन कार्यशाला ईएमई, लखनऊ भर्ती 2017, मेट एवं एमटीएस के 6 पदों के लिए 30 जून तक करें अप्लाई
NJILOMD में परियोजना तकनीशियन और अन्य 11 पदों के लिए निकली वेकेंसी
ऐसी जॉब अधिसूचनायें जिनकी आवेदन करने की अंतिम तिथि हाल ही में समाप्त हुई है:
एएमयू भर्ती 2017, शिक्षण के कुल 177 पदों के लिए 17 जून तक करें अप्लाई
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 598 गैर शिक्षण पदों के लिए वेकेंसी निकली, 24 जून तक करें अप्लाई
HSCC (इंडिया) लिमिटेड में महाप्रबंधक, सीनियर प्रबंधक और अन्य 53 पदों हेतु 28 जून तक आवेदन आमंत्रित
डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजूकेशन एएमयू, अलीगढ़ में पीजीटी सहित अन्य 179 पदों के लिए करें आवेदन
AMU में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 43 पदों के लिए करें आवेदन
541 यूनिवर्सिटी जॉब्स: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
IIT कानपुर में सहायक परियोजना प्रबंधक के 3 पदों के लिए करें अप्लाई
कुछ अन्य महत्वपूर्ण लेटेस्ट जॉब अधिसूचना लिंक्स:
CMRL में आर्किटेक्ट के 2 रिक्त पदों के लिए वेकेंसी, सैलरी 40,000
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, नोवागांव में फैकल्टी के 16 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
रामानुज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
एम्स, पटना में मेडिकल फिजिसिस्ट की निकली है वेकेंसी, 22 जुलाई तक करें आवेदन
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
SSC भर्ती 2017, स्टेनोग्राफर ग्रेड - सी एंड डी के पदों के लिए 15 जुलाई तक करें अप्लाई
कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज, डीयू में सहायक प्रोफेसर के 56 पदों के लिए 3 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation