सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम् है जहाँ आपके लिए विभिन्न सरकारी संगठनों ने ढेरों जॉब्स घोषित किया है. इन रिक्तियों में अन्य संगठनों के अतिरिक्त एनएचएम, उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे, एयर इंडिया जैसे संगठन भी शामिल हैं जिनमें रिक्तियों के लिए आप कब से इन्तजार कर रहे थे.
अगर आज घोषित सरकारी नौकरियों में विभिन्न पदों की बात करें तो कई ऐसे पद हैं जिनके लिए आज सरकारी और अन्य संगठनों ने रिक्तियों का घोषणा किया है. स्टाफ नर्स, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर , कंसल्टेंट, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंस, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पद भी शामिल है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) नहरलागुन ने स्टाफ नर्स सहित अन्य 201 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
सचिवालय एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग, असम ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंस के रिक्त 174 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 24 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे ने मेडिकल प्रैक्टिशनर के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2017 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के रिक्त 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
एनएचएम भर्ती 2017, स्टाफ नर्स सहित अन्य 201 पदों के लिए करें आवेदन
ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका: 174 जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंस पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation