OPAL (ONGC पेट्रो एडिशन्स लिमिटेड) ने डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और इंचार्ज ERP के 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 15 सितंबर 2017 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2017
OPAL में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या – 09 पद
• इंचार्ज ERP (DGM Grade): 01 पद
• डिप्टी मैनेजर - SAP FI(Finance): 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर - SAP SD (Sales & Distribution): 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर - SAP MM (Materials Management): 01 पद
• डिप्टी मैनेजर – SAP CO (Controlling): 01 पद
• डिप्टी मैनेजर – SAP Basis: 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर – SAP CRM (Customer Relationship Mgmt): 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर – SAP PP - QM: 01 पद
• असिस्टेंट मैनेजर – SAP SCM HR (Human Capital Management): 01 पद
डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और इंचार्ज ERP के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• इंचार्ज ERP (DGM ग्रेड): सीए / आईसीडब्ल्यूए के साथ अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी में बीई / बीटेक / एमबीए / पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री.
• डिप्टी मैनेजर - SAP FI (वित्त): वित्त / वित्तीय संस्थान में SAP के प्रोफेशनल सर्टिफिकेट के साथ सीए / प्रथम श्रेणी में एमबीए वित्त.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
OPAL में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और इंचार्ज ERP के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत किये गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
OPAL भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना
प्रयोगशाला तकनीशियन सहित अन्य 6 पदों के लिए 25 अक्टूबर तक करें अप्लाई, CCRAS भर्ती 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation