सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है भारतीय वायु सेना (IAF), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (DHFW) पंजाब, ठाणे नगर निगम (TMC), बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) सागर, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (DHS) मधुबनी एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न AF कमीशंड ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट), स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा जुलाई 2021 पाठ्यक्रम के 02/2021 के लिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) में कमीशंड ऑफिसर्स की भर्ती के लिए वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) के लिए अधिसूचना किया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पात्र और इच्छुक उम्मीदवार AFCAT 2 भर्ती के लिए 01 जून 2021 से आधिकारिक वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in या www.afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं. AFCAT 2 पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है, हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है.
AFCAT 2 2021 भर्ती: 334 IAF कमीशंड ऑफिसर की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @afcat.cdac.in
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (DHFW), पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
DHFW, पंजाब भर्ती 2021: 464 मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
ठाणे नगर निगम ने 84 स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 28 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से ठाणे नगर निगम नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ठाणे नगर निगम (TMC) भर्ती 2021: 84 स्टाफ नर्स और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC), सागर ने स्टाफ नर्स के 98 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC), सागर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जून 2021 है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC), सागर भर्ती 2021: 98 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (डीएचएस), मधुबनी ने मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, आयुष एमओ, जीएनएम, एएनएम, डीईओ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 24 से 27 मई 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
DHS, मधुबनी भर्ती 2021: 382 मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए वॉक इन-इंटरव्यू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation