Top 5 Sarkari Naukari-7 October 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 7 अक्टूबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम Delhi Police,Cochin Shipyard Limited, FSSAI, WCD द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा एड्वोकेट/लॉयर, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फ़ूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO), असिस्टेंट मैनेजर, हिंदी ट्रांसलेटर, आईटी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Delhi Police Recruitment 2021: एडवोकेट/लीगल कंसल्टेंट पदों की निकली भर्ती, 14 अक्टूबर तक होगा आवेदन
दिल्ली पुलिस भर्ती 2021: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एड्वोकेट/लॉयर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की वेबसाइट यानी www.delhipolice.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 14 अक्टूबर 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2021: 70 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों की निकली भर्ती, सैलरी 1,12,181 रूपये तक
Cochin Shipyard Limited (CSL) Recruitment 2021: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह ध्यान दिया जाना है कि, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, नेवल आर्किटेक्चर, आईटी और एचआर के लिए 70 रिक्तियां भरी जाएंगी.
कोचीन शिपयार्ड ऑनलाइन आवेदन लिंक 06 अक्टूबर 2021 से 27 अक्टूबर 2021 तक cochinshipyard.in पर उपलब्ध है.
FSSAI में निकली 500+ जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य पदों की भर्ती, कल से शुरू होगा आवेदन
FSSAI Recruitment 2021: FSSAI द्वारा निकाली गयी 500 से अधिक रिक्तियों के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फ़ूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO), असिस्टेंट मैनेजर, हिंदी ट्रांसलेटर, आईटी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
उम्मीदवार FSSAI की वेबसाइट -fssai.gov.in पर 'Jobs@FSSAI (करियर)' सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. FSSAI ऑनलाइन आवेदन लिंक 08 अक्टूबर 2021 को एक्टिव हो जाएगा जो 07 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा.
WCDC Bihar Recruitment 2021: 213 काउंसलर पदों की निकली भर्ती, 29 अक्टूबर तक होगा आवेदन
WCDC Bihar Recruitment 2021: महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) बिहार ने 213 काउंसलर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. अपने प्रमुख कार्यक्रम "मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना" के तहत, WCDC विभिन्न अधिनियमों और कानूनों से संबंधित जागरूकता पैदा करने, लिंग संबंधी चिंताओं को मुख्यधारा में लाने इत्यादि कार्यों के लिए इन काउंसलरों की नियुक्ति की जानी है.
213 पदों में से, विभिन्न श्रेणीवार पदों का आवंटन यूआर-84, ईडब्ल्यूएस-21, बीसी- 26, ईबीसी-38, एससी-35, एसटी-03 और बीसी (महिला) -6 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आयकर विभाग भर्ती 2021: टैक्स असिस्टेंट एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट डिग्री वालों के लिए मौका
Income Tax Recruitment 2021: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत आयकर विभाग, दिल्ली रीजन में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक या उससे पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 21 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 11 रिक्तियां टैक्स असिस्टेंट के लिए, 5 स्टेनोग्राफर के लिए और 5 मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation