कॉलेज के दिनों में अक्सर अधिकतर स्टूडेंट्स ‘मनी क्रंच’ अर्थात धन के अभाव का सामना करते हैं. पढ़ाई-लिखाई, घूमने-फिरने और फैशनेबल ड्रेसेस आदि की वजह से उनके खर्च कई होते हैं लेकिन पॉकेट मनी या रुपये कम. ऐसे में, अधिकतर कॉलेज स्टूडेंट्स को प्रत्येक महीने अपने बजट या पॉकेट मनी के मुताबिक अपने खर्च को सीमित रखना अच्छी-खासी चुनौती बन जाता है. स्टूडेंट्स अपने कुछ रुपये बचाने के लिए सबसे सस्ते स्टोर्स से शॉपिंग करना चाहते हैं या फिर, अक्सर शॉपिंग करने के दौरान ‘स्टूडेंट डिस्काउंट’ पाने की तलाश में रहते हैं. लेकिन क्या कभी यह आपके मन में आया है कि आप धन बचाने का बढ़िया साधन हमेशा अपने साथ लेकर घूम सकते हैं. नहीं ना...आप ऐसा कुछ नहीं सोच पाये. अच्छा!... तो इस बात को लेकर आपको अपने दिमाग में प्रेशर डालने की कोई जरूरत नहीं है. हम जिस साधन की बात कर रहे हैं, वह और कुछ नहीं बल्कि आपका अपना स्मार्ट फ़ोन ही है. हां! सच में वही स्मार्ट फ़ोन जिसके बिना आजकल के युवा अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आप चाहे यकीन करें या नहीं, आपका स्मार्ट फ़ोन धन बचाने के उपायों या ट्रिक्स का भंडार है. आपके स्मार्ट फ़ोन से वास्तव में ढेरों रुपये की बचत करवाने वाले एप्स उपलब्ध हैं. यहां स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कुछ उम्दा रुपये की बचत करने वाले एप्स पेश किये जा रहे हैं...आइये इनके बारे में जानते हैं.
कॉलेज स्टूडेंट्स इन बढ़िया एप्स की मदद से बचा सकते हैं अपनी मनी
एपिक्युरिअस (Epicurious)
आपकी बचत को निगल जाने वाले सबसे बड़े दोषियों में से एक रोजाना आपकी बाहर खाने-पीने की आदत है. लेकिन कितना अच्छा हो अगर आप रोज़-रोज़ अपने घर पर ही अपने खाने-पीने के लिए कुछ नया बना सकें. एपिक्युरिअस हर बार आपको भूख लगने पर किसी रेस्टोरेंट में खाना आर्डर करने की मुसीबत से बचाता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको अपनी रेसेपीज तैयार करने में भी यह मदद करता है. इस एप में 35,000 से ज्यादा रेसेपीज आपके लिए उपलब्ध हैं जिनमें से आप अपनी पसंद की कोई भी रेसेपी ढूंढ सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपनी रसोई में मौजूद सामान के आधार पर अपनी रेसेपी या भोजन/ व्यंजन को बना सकते हैं क्योंकि इन रेसेपीज में डिफिकल्टी लेवल और कई ऐसे ही जरुरी फैक्टर्स को आपकी सुविधा के लिए शामिल किया गया है.
हॉपर (Hopper)
कॉलेज लाइफ का मतलब अपने घर परिवार से दूर किसी दूसरे शहर में या फिर कभी-कभी तो किसी दूसरे देश में भी रहना हो सकता है. इसका सीधा-सा एक अर्थ अपने घर आते वक्त महंगी फ्लाइट टिकट्स बुक कराना है. अधिकांश स्टूडेंट्स महीनों पहले टिकट्स तलाशना शुरू कर देते हैं ताकि उन्हें कम कीमत पर टिकट मिल सके. लेकिन कितना अच्छा हो कि कोई एप आपको फ्लाइट टिकट्स पर बेस्ट डील्स तलाशने की इस सारी मुसीबत से बचा दे. यह आपके प्लान के अनुसार आपकी मदद करता है और आपके काफी रुपये भी बचाता है. इस एप को इस्तेमाल करने की सबसे अच्छी खूबी तो यह है कि यह केवल आपको फ्लाइट के सबसे सस्ते टिकट्स के बारे में ही नहीं बताता है बल्कि आपको टिकट की संभावित कीमत की भी अग्रिम सूचना दे देता है. आप हॉपर पर भरोसा कर सकते हैं और यह आपको टिकट खरीदने का सही टाइम भी बता सकता है.
इन बातों को फ़ॉलो करके कॉलेज के दिनों में कम बजट से होगा गुजारा
मनी लवर
धन की बचत करने का मतलब सिर्फ अपने खर्चों में कटौती करना ही नहीं होता है बल्कि अपने खर्च का प्रबंध करना भी होता है. मनी ट्रैकर एक ऐसा ही एप है जो आपके खर्च का हिसाब रखता है. आप आसानी से अपने खर्चों और बचत को इस एप की मदद से मैनेज कर सकते हैं. यह आपके खर्च को कई केटेगरीज में रखता है ताकि आप आसानी से यह देख सकें कि कहां आपका कितना रूपया खर्च हुआ है और जरूरत पड़ने पर आप उन खर्चों को कम कर सकते हैं.
कॉलेज आर्ट स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा मनी कमाने के कुछ कारगर टिप्स
क्राउन इट
जिन लोगों को बाहर खाने पर जाना पसंद है, उनके लिए यह एप किसी वरदान की तरह है. अगर आपने अभी तक यह एप डाउनलोड नहीं किया है तो आप इसे तुरंत डाउनलोड कर लें. इस एप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, जब कभी आप बाहर खाने पर जायें तो इस एप पर खाने की जगह तलाश करें. जब आप अपना बिल चुका दें तो इसकी एक पिक्चर क्लिक करके इस एप पर अपलोड कर दें. जब आपका अपलोड किया हुआ बिल अप्रूव हो जायेगा तो आपको अपनी बिल राशि का 50% केश बेक मिलेगा. इन पॉइंट्स को इकट्ठा करें और बाद में शॉपिंग करते समय आप इनका लाभ उठा सकते हैं.
कॉलेज स्टूडेंट्स कम खर्च पर ऐसे पहने फैशनेबल ड्रेसेस
कॉलेज में धन का प्रबंध करने की कला सीखना बहुत जरुरी है ताकि आप अपनी कॉलेज लाइफ का पूरा-पूरा फायदा उठा सकें. यह कहना गलत नहीं होगा कि कॉलेज स्टूडेंट्स हमेशा कड़के रहते है. लेकिन इनमें से कुछ एप अपने फ़ोन पर रखना आपके लिए धन बचाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation