तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने स्टिपेनडीयरी कैडेट ट्रेनी, सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये गये लिखित परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो TSLPRB SI परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार दिए गये आंसर की के आधार पर अपने रिजल्ट को क्रॉस चेक कर सकते हैं.
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 1,217 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु हैदराबाद, डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर, तेलंगाना के पूर्व जिलों के कुल 339 केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. कुल 1,88,715 रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों में से 26 अगस्त 2018 को परीक्षा में 1,78,010 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम OC उम्मीदवारों के लिए 40%, BC उम्मीदवारों के लिए 35% एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 30% क्वालीफाई अंक है.
वैसे उम्मीदवार जिन्हें जारी बोर्ड द्वारा जारी किये आंसर की पर कोई आपत्ति दर्ज करानी हो वे 29 अगस्त 2018, शाम 5 बजे तक ईमेल keyobjectionstslprb@gmail.com द्वारा आपत्ति भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation