UP Assistant Teacher Exam 2018 : Exam Pattern and Syllabus

जानें क्या है सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 (UP Assistant Teacher Recruitment 2019) का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न.

Jan 4, 2019, 16:47 IST
यूपी असिस्टेंट टीचर सिलेबस 2019
यूपी असिस्टेंट टीचर सिलेबस 2019

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 या सहायक शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (हिंदी भाषा में) यहाँ पर उपलब्ध है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती हेतु 69,000 रिक्तियों के लिए ये परीक्षा आयोजित होनी है. यूपीटीईटी  या सीटीईटी की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार (जो पात्रता के अन्य मानदंडो को भी पूरा करते हों) यह परीक्षा दे सकते हैं. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण है.

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का पैटर्न:

• परीक्षा का समयः 2:30 घंटे (11 बजे से 13:30 बजे तक)

• पूर्णाक: 150

• प्रश्न का प्रकारः बहुविकल्पीय

• प्रश्नों की संख्याः 150

यूपीटीईटी सिलेबस & एग्जाम पैटर्न: 2018 – पेपर 1 और 2

UP Assistant Teacher Written Exam Syllabus 2019 (in English)

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का सिलेबस:

(1) भाषाः हिन्दी, संस्कृत व अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन (कक्षा 12 | स्तर तक).

(2) शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति - (डी0एल0एड0 पाठ्यक्रम स्तर तक).

विषय

पाठ्यक्रम

अंक

भाषा हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी

व्याकरण एवं अपठित गद्यांश पद्यांश, Grammar, Comprehension

40

विज्ञान

दैनिक जीवन मे विज्ञान, गति बल, ऊर्जा, दूर, प्रकाश, ध्वनि, जीवों की दुनिया, मानव शरीर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाएँ

10

गणित

अंकीय क्षमता, गणितीय संक्रियाएँ, दशमलव, स्थानीयमान, भिन्न, ब्याज, लाभ-हानि, प्रतिशत विभाज्य, गुणनखण्ड, ऐकिक नियम, सामान्य बीजगणित, क्षेत्रफल औसत आयतन, अनुपात, सर्वसमिकाये, सामान्य ज्यामिति, सामान्य सांख्यिकी।

20

पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन

पृथ्वी की सरंचना, नदियाँ, पर्वत, महाद्वीप, महासागर व जीव, प्राकृतिक सम्पदा, अक्षांश और देशान्तर, सौरमण्डल, भारतीय भूगोल, भारतीय अध्ययन स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय समाज सुधारक, भारतीय संविधान, हमारी शासन व्यवस्था, यातायात एवं सडक सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियाँ, हमारी सास्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन।

10

शिक्षण कौशल

शिक्षण की विधियाँ एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धान्त, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन, आरम्भिक पठन कौशल, शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन

10

बाल मनोविज्ञान

वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यकता की पहचान, पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना सीखने के सिद्धान्त तथा कक्षा-शिक्षण में इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग, दिव्यांग छात्रों हेतु विशेष व्यवस्था

10

सामान्य ज्ञान/ समसामयिक घटनाएँ

समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएँ–अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाएँ  स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएँ, अन्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार/ खेल-कूद, भारतीय, संस्कृति एवं कला आदि

30

तार्किक ज्ञान

Analogies, assertion and reason, binary logic, classification, clocks and calendars, coded inequalities coding-decoding, critical reasoning, cubes number series, puzzles, symbols and | notations, Venn diagrams and dice, data interpretation, direction sense test, grouping and selections, inferences, letter series

5

सूचना तकनीकी

 

शिक्षण कौशल विकास, कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबन्धन के क्षेत्र मे सूचना तकनीकी कम्प्यूटर, इन्टरनेट, स्मार्टफोन, ओ0ई0आर0 (ओपन एजुकेशनल रिसोर्स), शिक्षण में उपयोगी ऐप्स, डिजिटल, शिक्षण-सामग्री के उपयोग की जानकारी

5

जीवन कौशल/ प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति

व्यवसायिक आचरण एवं नीति, प्रेरणा, शिक्षण की भूमिका (सुविधा-प्रदाता, अनुश्रवणकर्ता, नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, परामर्शदाता), सवैधानिक और मानवीय मूल, दण्ड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी  प्रयोग

10

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News