UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी शिक्षा बोर्ड जल्द ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की तारीख घोषित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए मूल्यांकन काम पूरा हो चुका है. ऐसे में यूपी बोर्ड किसी भी वक्त रिजल्ट के तारीख का घोषणा कर सकता है. हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
UP Board 10th, 12th Result 2022 Date: इस बार यूपी बोर्ड 2022 के रिजल्ट छात्रों के ईमेल आईडी पर भेजने की तैयारी है. बता दें प्रत्येक जनपद में तेजी से छात्र-छात्राओं के ई-मेल आईडी बनाने का कार्य चल रहा है. इस बीच यूपी बोर्ड द्वारा विभिन्न जनपदों में कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के 47 लाख से अधिक छात्रों की ईमेल आइडी बनाये जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है.
UP Board 10th Result 2022: ई-मेल पर मिलेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
इस बार छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ई-मेल आईडी रिजर्ल्ट जारी करने की तैयारी है. वेबसाइट एवं स्कूलों के साथ-साथ छात्रों की ई-मेल आईडी पर रिजल्ट जारी होंगे. इस तरह की प्रयास पहली बार होगी. छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ईमेल पर भेजे जाने से अपना रिजल्ट अब घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे.
UP Board 12th Result 2022: इस वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है रिजल्ट
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च एवं अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी. दोनों कक्षाओं में 47 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सभी छात्रों को अब परिणाम के जारी होने का इंतजार है.
UP Board Result 2022: ऐसे करे रिजल्ट चेक
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर जाकर छात्र UP Board 10th Result 2022 या UP Board 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. छात्र अपना रोल नंबर तथा जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आपका आ जाएगा.
स्टेप 5. नीचे प्रिंट पर क्लिक कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
UP Board Result: परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी
यूपी बोर्ड ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की थी. बता दें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजकर बजकर 15 मिनट तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की गई थी. यूपी के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 47 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation