UP Board 12th Result Date 2023: पिछले बार लड़कियों ने मारी थी बाज़ी जानें इस बार कितना रह सकता है प्रतिशत

Apr 25, 2023, 09:58 IST

UP Board Class 12th Exam Analysis 2023:आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है और सभी उम्मीदवारों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इन्तजार है. यहाँ हम आपके लिए पिछले वर्षों का एग्जाम एनालिसिस लायें हैं जिससे ये समझा जा सकता है इस वर्ष बोर्ड का रिजल्ट कितने प्रतिशत तक जा सकता है. यहाँ देखें पिछले वर्षों का डेटा एनालिसिस.

जानें इस वर्ष कितने प्रतिशत तक जा सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट?
जानें इस वर्ष कितने प्रतिशत तक जा सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

UP Board Class 12th Exam Analysis 2023: आज बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने की तारीखों की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड का रिजल्ट जागरण जोश की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया जायेगा और उम्मीदवार यहाँ से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

आइये देखें कितना प्रतिशत जा सकता है इस वर्ष का रिजल्ट ?

 बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 27,69,258 छात्र सम्मिलित हुए हैं. जबकि वर्ष 2022 में इंटर की परीक्षा में कुल 2410971 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2173490 छात्र परीक्षा में पास हुए थे जो कुल प्रतिशत का 90.15 प्रतिशत था जिसमें से 81.21 लड़कियां और 85.33 लड़के पास हुए थे. 

जबकि 2021 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत अभी तक का सबसे अधिक प्रतिशत रहा है. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में कुल 2610247 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 98.4 प्रतिशत छात्र यानी 2568483 लाख छात्र सफल रहे थे ये अभी तक का सबसे अधिक सफल रहे छात्रों का प्रतिशत है. इसमें 97.47 प्रतिशत छात्राएं और  97.88 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. 

 

वहीं वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा में 2484479 लाख छात्र शामिल हुए जिसमें से 2036279 लाख छात्र सफल हुए हैं जो कुल सफल हुए छात्रों का 81.96 प्रतिशत है इसमें से 68.88 प्रतिशत लड़कियां और 74 प्रतिशत लड़के थे. 

 

UP Board Class 12th: Kaise Dekhae 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. 

 

Official Website: upmsp.edu.in और upresults.nic.in

 

UP Board Class 12th Exam Analysis 2023:

 

विस्तृत जानकारी के लिए छात्र नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से पिछले 9 वर्षों का रिजल्ट एनालिसिस देख सकते हैं 

 

वर्ष 

कुल छात्र 

कुल पास छात्र  

कुल प्रतिशत %

लड़कियों का पास प्रतिशत  %

लड़कों का पास प्रतिशत  %

2022

2410971

2173490

90.15

81.21

85.33

2021

2610247

2568483

98.4

97.47

97.88

2020

2484479

2036279

81.96

68.88

74

2019

2577887

1971052

76.46

64.4

70.06

2018

2604093

2042651

78.44

67.36

72.43

2017

2624681

2330717

88.8

77.16

82.5

2016

3071892

2516187

81.91

82.23

87.99

2015

2924768

2277517

77.87

78.55

83.5

2014

3127000

2302097

73.62

74.12

79.67

 

UP Board 2023 Toppers: 

पिछले वर्ष यूपी बोर्ड की टॉपर दिव्यांशी थी लेकिन बाद में उसकी जुड़वा बहन दिव्या ने अपनी स्कूटनी करवाई जिसमें दिव्या को 2 नंबर अधिक प्राप्त हुए. दिव्यांशी के अंक 477 तो वहीं दिव्या के अंक 479 हो गए जिसके बाद दिव्या यूपी बोर्ड इंटर की नई टॉपर बन गई थी.   

            

  • Who is UP Board class 12 toppers? 

Name:    दिव्या 

Marks: 95.40 फीसदी अंक

Years: 2022

            District: फतेहपुर 

 

UP Board Result 2023 ओवरव्यू : 

UPMSP अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board class 12th Result 2023 की घोषणा करेगा। हालांकि,तारीखों के जारी होते ही जागरण जोश आपको सर्वप्रथम सूचित करेगा. स्टूडेंट्स हाई स्कूल रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे देख सकते हैं. 

रिजल्ट जारी करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 

परीक्षा का नाम 

UPMSP इंटरमीडिएट परीक्षा  

परीक्षा की तिथि 

16 फरवरी से 4 मार्च 2023  

रिजल्ट जारी होने की तिथि 

जल्द घोषित होगी 

रिजल्ट देखने की ऑफिसियल वेबसाइट 

upresults.nic.in 2023, upmsp.edu.in and results.upmsp.edu.in


Also read- UP Board Result 2023 Kab Aayega: जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2023: 

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) छात्रों के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश, को हाई-स्कूल यानी कक्षा 10 और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 के स्तर पर शिक्षा के प्रबंधन, निगरानी और विकास का काम सौंपा जाता है। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ, बोर्ड स्कूल परीक्षा पाठ्यक्रम भी निर्धारित करता है और छात्रों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और परीक्षाओं सहित सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।



Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News