UP Board कक्षा 10 सोशल साइंस प्रश्न-पत्र 2018

यहां पर यूपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र 2018 प्राप्त करेंगे जो 17 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया था. इस प्रश्न-पत्र के द्वारा छात्रों को पेपर-पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त होगी.

Jan 21, 2019, 14:57 IST
Social Science Question Paper
Social Science Question Paper

UP बोर्ड कक्षा 10वीं की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा 17 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी. यहां पर आप यूपी बोर्ड की कक्षा 10 के सामाजिक अध्धयन के प्रश्नपत्र के बारे में जानेंगे जिससे आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि भी पता चलेगी. साथ ही यह प्रश्न-पत्र अगले वर्ष की परीक्षा की तैयारी के लिए भी सहायक रहेगी. जो छात्र इस वर्ष कक्षा 9 की परीक्षा में उत्तीर्ण कर कक्षा 10 में प्रवेश लेंगे, वो छात्र यहाँ से UP बोर्ड के सोशल स्टडीज़ के प्रश्न-पत्र की सहायता से अपनी आने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यास कर सकेंगे.

UP बोर्ड कक्षा 10वीं की सामाजिक अध्ययन प्रश्न-पत्र की कुछ ख़ास बातें –

1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 28 प्रश्न हैं जो की 2 भागों में विभाजित है – क और ख.
2. प्रत्येक प्रश्नों के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं. प्रश्न पत्र में चार प्रकार के प्रश्न हैं: बहुविकल्पिय, अतिलघु उत्तरीय व विस्तृत उत्तरीय, जिनके सम्बन्ध में निर्देश उनके आरम्भ में दिए गये हैं.
3. प्रश्न-पत्र में न्यूनतम अंक 1 और अधिकतम अंक 6 है
4. इस पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। छात्र केवल प्रश्न पत्र पढ़ेंगे और इस अवधि के दौरान उत्तर-पुस्तक पर कोई उत्तर नहीं लिखेंगे.

 

प्रश्न-पत्र से कुछ प्रश्नों का उदाहरण

social studies question paper

प्रश्न-पत्र मूल्यांकन योजना

Questions

Answer type

Marks

1 से 6, 15-20

बहुविकल्पिय

1 अंक

7 से 9, 21-23

अतिलघु उत्तरीय

2 अंक

10,11,24,25

लघु उत्तरीय

3 अंक

12 से 14, 26 से 28

विस्तृत उत्तरीय

5 अंक

social studies question paper 2018

डाउनलोड करें UP बोर्ड कक्षा 10वीं की सामाजिक अध्ययन प्रश्न-पत्र

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News