UP Board Exam Results 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट

UP Board Exam Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन राज्य के 271 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में होगा.

up board result
up board result

UP Board Exam Results 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया है. बता दें यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन राज्य के 271 केंद्रों पर CCTV की निगरानी में होगा. मूल्यांकन के दौरान प्रत्येक शिक्षक को निर्धारित संख्या में कॉपियां चेक करनी होंगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा में कितने बच्चों ने लिया भाग

दरअसल, यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 2022 में कुल 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. कुल छात्रों में से केवल 47,75,749 छात्र-छात्राएं की परीक्षा में शामिल हुए थे. हाईस्कूल में 2781654 परीक्षार्थियों में से 2525007, जबकि इंटर में 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित थे.

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है. हालांकि, यदि तय कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तब जरूर रिजल्ट आने में देरी हो सकती है.

मूल्यांकन के लिए जारी निर्देश

मूल्यांकन के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक, हिंदी, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र, लेखा शास्त्र, भूगोल, सामान्य हिंदी, इतिहास, जीव विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन जैसे विषयों में अगर छात्र ने सवाल हल करने की कोशिश की है, लेकिन वो सवाल पूरा नहीं कर पाए हैं तो उसमें भी कुछ अंक देने होंगे. यूपी बोर्ड में पहली बार हेंड राइटिंग पर भी एक नंबर दिया जाएगा.

अन्‍य जरूरी व्‍यवस्‍थाएं

बोर्ड की ओर से सभी सेंटर्स पर पीने के पानी और अन्‍य जरूरी व्‍यवस्‍थाएं कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त, कोरोना के चलते घटाए गए कोर्स से अगर कोई सवाल पूछा जाएगा तो उसके लिए भी सभी परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे.

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories