UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नवम्बर के तीसरे सप्ताह तक सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा 2 नवम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, लिखित परीक्षा के परिणाम के शीध्र प्रकाशन की दिशा में UPPRPB द्वारा सतत् कार्य किया जा रहा है। आशा है कि नवंबर के तृतीय सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले प्रक्रम DVPST हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर यथा समय दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से सिपाही भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है. बोर्ड ने 10 पालियों के कुल 70 प्रश्नों के संबंध में आपत्तियां मिली। जिसके बाद बोर्ड ने संसोधन करते हुए 25 प्रश्नों को निरस्त कर दिया.
बोर्ड द्वारा एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, “UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in व https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx… पर दिनांक 09-11-2024 तक उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्णीत रिट याचिका संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम UPPSC में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिए जाएंगे।
लिखित परीक्षा के परिणाम के शीध्र प्रकाशन की दिशा में UPPRPB द्वारा सतत् कार्य किया जा रहा है। आशा है कि नवंबर के तृतीय सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले प्रक्रम DVPST हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर यथा समय दी जाएगी।”
UP Constable Police Result 2024 कैसे देख सकेंगे रिजल्ट ?
यूपी पुलिस बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा दी जायेगी. उम्मीदवार uppbpb.gov.in की वेबसाइट पर जा कर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही रिजल्ट जारी होने की सूचना हम इस पेज पर भी उपलब्ध कराएँगे.
1 हजार से अधिक केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को राज्य के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित हुई थी जिसमें लगभग 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. पहले ये परीक्षा 17 और 18 फरवरी हो आयोजित हुई थी जिसे पेपर लिक के कारण रद्द कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation