उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है. यूपी पीसीएस परीक्षा 2017 में कुल 246654 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे जिसमे से कुल 14032 उम्मीदवारों को प्री परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.
कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2017 का आयोजन 24 सितंबर 2017 को किया गया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 3 चरणों की चयन प्रक्रिया में यह प्रथम चरण की परीक्षा है. प्रथम चरण यानी कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2017 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माना जायेगा एवं इसके बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू होगा.
इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न विभागों में सब-रजिस्ट्रार, DHO, लेक्चरर, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों सहित लगभग 251 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2017 का परिणाम आज ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की सम्भावना है. उम्मीदवार परिणाम जारी किये जाने के बाद निम्न प्रकार से अपना परिणाम जान पाएंगे:-
- आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाएं.
- परिणाम और अधिसूचना पेज पर जाएं.
- यूपीपीएससी संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवाएं प्रीमिम्स परीक्षा 2017 परिणाम पर क्लिक करें.
- पंजीकरण संख्या/यूजर आईडी और पासवर्ड UPPCS प्रीमिम्स 2017 परिणाम देखने के लिए सबमिट करें.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस प्री एग्जामिनेशन 2017 का परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation