उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किये जाने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन लखनऊ एवं इलाहाबाद के विभिन्न केन्द्रों पर 30 सितंबर 2018 को किया जायेगा. आयोग द्वारा इस परीक्षा के द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 544 एवं होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 596 रिक्त पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन प्रातः चरण में 9:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जायेगा. वहीँ होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर में 2:30 बजे से 4:30 बजे तक किया जायेगा.
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए लिंक द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर/आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों हेतु आयोजित किये जाने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आवश्यक जानकारियां जैसे कि रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि, वेरिफिकेशन कोड, जेंडर आदि पेज पर उपलब्ध बॉक्सेस में भरकर सबमिट करने होंगे. उम्मीदवार को सलाह है कि वे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट की एक प्रति अपने पास रख लें. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से सीधे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC मेडिकल ऑफिसर एडमिट कार्ड 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation