UPSC IAS Success Story: Roma Srivastava (AIR 70 - CSE 2019): यूट्यूब और ऑनलाइन रिसोर्सेज के द्वारा की तैयारी; जानें बिना कोचिंग तैयारी के लिए आसान और महत्वपूर्ण टिप्स

Sep 30, 2020, 16:36 IST

UPSC IAS Success Story: Roma Srivastav (AIR 70 - CSE 2019): आज हम आपको Roma Srivastav (UPSC IAS) की Success Story हिंदी में बताने जा रहे हैं जिन्होंने UPSC (CSE) 2019 में AIR 70 हासिल की और IAS बनीं।

UPSC IAS Success Story: Roma Srivastava (AIR 70 - CSE 2019)
UPSC IAS Success Story: Roma Srivastava (AIR 70 - CSE 2019)

UPSC IAS Success Story: Roma Srivastav (AIR 70 - CSE 2019): आज हम आपको Roma Srivastav की (UPSC) Success Story हिंदी में बताने जा रहे हैं जिन्होंने UPSC (CSE) 2019 में AIR 70 हासिल की और IAS बनीं। ये उनका चौथा अटेम्प्ट था। इससे पहले उन्होंने 2018 और 2017 में ये एग्जाम क्लियर किया था। UPSC (CSE) 2018 क्लियर कर वो IPS बनीं थी और UPSC (CSE) 2017 क्लियर कर उन्होंने India Post & Telecom (Accounts & Finance Services) ज्वाइन किया था। आइये जानते है इस परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके अनुभव और टिप्स।   

UPSC Prelims एक एलिमिनेशन परीक्षा है:

Roma Srivastav का कहना है कि UPSC Prelims इस पूरी प्रक्रिया का एलिमिनेशन राउंड इसमें बहुत अच्छा करने पर कोई बोनस पॉइंट नहीं मिलता है। इसलिए हमे प्रीलिम्स परीक्षा का कट-ऑफ क्लियर करने और मेन्स की तैयारी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। प्रीलिम्स आराम से क्लियर हो जाये इसके लिए कट-ऑफ से 5 से 10 मार्क्स ज्यादा लाने की कोशिश करनी चाहिए।  

UPSC Prelims की तैयारी के लिए पूरी पढ़ाई को तीन भागों में विभाजित कर बनाई रणनीति 

UPSC Prelims की तैयारी के लिए पूरी पढ़ाई को तीन भागों में विभाजित किया 

1. Static Portion

2. Current Affairs

3. Mock Test & Previous Years' Papers

मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करने से पहले Static Portion और Current Affairs की अच्छी तैयारी कर लेनी चाहिए। Static Portion की तैयारी की बात करें तो इसके लिए स्टैंडर्ड बुक्स हैं जिसकी पूरी लिस्ट आपको आपको किसी भी वेबसाइट में मिल जाएगी। रोमा बताती हैं कि उन्होंने यही किया और इसके अलावा NCERT Textbooks (11th और 12th) भी पढ़ी। इसके बाद वो रिवीजन पर ध्यान देती रही।  

UPSC (IAS) Prelims परीक्षा: ये हैं तैयारी के लिए Best Books जिन्हें पढ़ने की सलाह ज़्यादातर Toppers देते हैं

Static Portion और Current Affairs की तैयारी के लिए YouTube की मदद ली 

रोमा का कहना है कि Engineering बैकग्राउंड होने के कारण उन्हें शुरुआत में आर्ट्स के सब्जेक्ट तैयार करने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब का सहारा लिया। उनका कहना है कि 50% सिलेबस उन्होंने यूट्यूब और अन्य वेबसाइट की मदद से तैयार किया। 

करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए उनका कहना है कि उन्होंने डेली न्यूज़ एनालिसिस वाले YouTube Videos की मदद लेती रहीं और  1 साल का Current Affairs का सिलेबस रोमा ने यूट्यूब वीडियोस के द्वारा तैयार किया।उनका कहना है कि उन्होंने फिजिकल पेपर नहीं पढ़ा। 

दिए कई Mock Tests:

इसके अलावा उन्हें जितने भी ऑनलाइन मॉक टेस्ट मिलते गए वे उन्हें अटेम्प्ट करती गई। रोमा का कहना है की Static Portion और Current Affairs के 100% तैयारी का इंतज़ार न करें।  जब आपको लगे की आपकी ठीक ठाक तैयारी हो गयी है तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें।   

UPSC Mains की तैयारी:

UPSC Mains की तैयारी की बात करें तो लगभग 3/4th Syllabus, प्रीलिम्स की तैयारी के दौरान ही हो जाता है, बस दोनों की अप्रोच अलग-अलग है। 

उदाहरण के लिए मान लीजिये कोई स्कीम आई है तो UPSC Prelims की तैयारी के आपको फैक्ट्स एंड फिगर्स पता होना चाहिए लेकिन UPSC Mains की बात करें तो आपको कई चीजे पता होना चाहिए कि 

- ये स्कीम आपको कब और क्यों लांच हुई

- ये स्कीम के लिए किस समिति के कौन से और क्या रिकमेंडेशन थे

- इस स्कीम में क्या दिक्कतें हैं कि जिनके बारे में एक्सपर्ट्स बात कर रहे हैं 

- इस स्कीम को इम्प्लीमेंट करने का कोई बेहतर तरीका 

UPSC Mains में Factual के साथ-साथ Analytical अप्रोच ज़रूरी है। 

Optional Subject की तैयारी के बारे में:

Optional Subject की तैयारी के बारे में रोमा का कहना है कि इसका चयन और इसकी तैयारी हमे बहुत ही ध्यान पूर्वक करनी चाहिए क्योंकि ये आपके सेलेक्शन से लेकर अच्छी रैंक लेन तक में बहुत अहम् रोल निभाता है। 

Ethics Paper की तैयारी: 

Ethics Paper की तैयारी की बात करें तो उसके लिए कोई फिक्स रिसोर्स नहीं होता है। इसके बारे में आपको न्यूज़पेपर या करंट अफेयर्स में सीधे जानकारी नहीं मिलता है। इसके लिए आपको सभी चीजों को Basic Definitions के साथ सम्ब्नध बैठा कर देखना होगा। इसके अलावा आप टेस्ट सीरीज की मॉडल आंसर शीट से भी हिंट ले सकते हैं। 

Essay Paper की तैयारी: 

Essay Paper पेपर भी बहुत अनप्रिडिक्टेबल होता है। कभी-कभी इसमें बहुत अच्छे अंक आते हैं और कभी बहुत कम। लेकिन इसकी अच्छी तैयारी से आप एक  Decent स्कोर हासिल कर सकते हैं। Essay लिखते समय आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि आपका Essay बहुत Diversify हो। इसके आलावा ये बहुत Concise, इसका Flow सही हो और Different Point of Views हो। 

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News