उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने सहायक कुल सचिव, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं अन्य पदों पर चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 18 जून, 2018 सायं 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जानी हैं.
अधिसूचना विवरण: पत्रांक 4956(1)/नियुक्ति/2018 दिनांक- 09 मई, 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 18 जून, 2018 सायं 05 बजे
पद रिक्ति विवरण-
सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक अनुभाग) - 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड- 02- 03 पद
आशुलिपिक/ पर्सनल असिस्टेंट - 02 पद
जूनियर असिस्टेंट- 1 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक अनुभाग)-
शैक्षिक- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक. हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान.
अनुभवः- सरकारी कार्यालय अथवा किसी विश्वविद्यालय में हिन्दी तथा अंग्रेजी में पत्रलेखन तथा लेखा नियमों का कार्य करने का कम से कम 07 वर्ष का अनुभव
प्रशासनिक अधिकारी, (फाइनेंस ऑफिसर कार्यालय):- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकाम/ एमकाम.
अनुभव:-किसी राजकीय महाविद्यालय/राज्य विश्वविद्यालय/राजकीय कार्यालय/ स्वायतशासी संस्था में अकाउंटेंट अथवा समकक्ष पद पर कार्यरत अभ्यर्थी जिन्हे पे बैण्ड रू. 9300-34800 ग्रेड पे रू. 4200 में
कम से कम 03 वर्ष का अनुभव हो तथा कम से कम 17 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो.
प्रशासनिक अधिकारी, (परीक्षा विभाग कार्यालय)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक.
अनुभव :- किसी राजकीय महाविद्यालय/ राज्य विश्वविद्यालय/ राजकीय कार्यालय/ स्वायतशासी संस्था में समकक्ष पद पर कार्यरत अथवा ऐसे प्रधान सहायक अथवा समकक्ष पद पर कार्यरत कार्मिक
जिन्हें पे बैण्ड रू. 9300-34800 ग्रेड पे रू. 4200 में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव हो तथा कुल सेवाकाल 17 वर्ष' का हो. परीक्षा कार्य में अनुभव प्राप्त व्यक्ति अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी.
प्रशासनिक अधिकारी, (शैक्षणिक अनुभाग) (सम्बद्धता/मान्यता सहित)-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि.
अनुभव:-किसी राजकीय महाविद्यालय/राज्य विश्वविद्यालय/राजकीय कार्यालय/ स्वायतशासी संस्था में समकक्ष पद पर कार्यरत अथवा ऐसे प्रधान सहायक अथवा समकक्ष पद पर कार्यरत कार्मिक जिन्हें पे बैण्ड रू. 9300-34800 ग्रेड पे रू. 4200 में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव हो तथा कुल सेवाकाल 17 वर्ष हो.
आशुलिपिक/ पर्सनल असिस्टेंट - शैक्षिक अर्हताएं- इण्टरमीडिएट परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा के साथ हिन्दी आशुलिपि में निर्धारित गति 80 शब्द प्रति मिनट तथा कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में प्रति घंटा 4000 की-डिप्रेषन की न्यूनतम गति के साथ कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान.
जूनियर असिस्टेंट- इण्टरमीडिएट परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण में प्रति घंटा 4000 की-डिप्रेषन की न्यूनतम गति के साथ कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान. संस्कृत एवं अंग्रेजी में कम्प्यूटर टंकण
का ज्ञान.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
आशुलिपिक/ पर्सनल असिस्टेंट - 21-42 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट 21-42 वर्ष
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी. पद क्रमांक एक और दो के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार प्रमाणित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार बहादराबाद (हरिद्वार)- 249402, हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रिय राजमार्ग के पते पर आवेदन 18 जून, 2018 सायं 05 बजे तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation