भारतीय सेना या इंडियन आर्मी में हर वर्ष तमाम पदों पर भर्ती होती है जो कि अलग-अलग रैंक के आधार विभिन्न प्रक्रियाओं से होती हैं, इन्हीं में से एक है जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ)/ओआर इंट्री. जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में जेसीओ/ओआर इंट्री चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑर्मी का ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को दिये गये निर्देशों को पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट के स्थान एवं तिथि की जानकारी दी जाएगी.
रिक्रूटमेंट प्रोसीजर
आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों में से सही चुनाव के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया जाता है. फिजिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है और इसे सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को देना होगा, इससे उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं साहस का परीक्षण किया जाता है.
फिजिकल फिटनेस टेस्ट में निम्नलिखित परीक्षण किये जाते हैं:-
- सहनशक्ति के लिए 1.6 किमी की दौड़
- क्षमता के लिए बीम पर पुल अप्स
- साहस के लिए 9 फीट खाईं में डालना
- फुर्ती के लिए जिग-जैग बैलेंस
फिजिकल फिटनेस के उपरोक्त सभी चरणों में पद के अनुसार मार्किग सिस्टम निम्नलिखित है:-
पद | 1.6 किमी की दौड़ (अधिकतम 6.2 मिनट) | पुल अप्स (न्यूनतम 6 पुल अप्स) | जिग-जैग बैलेंस | 9 फीट खाईं में डालना |
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) | 60 | 40 | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
ट्रेड्समैन | 60 | 40 | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
हवलदार एजूकेशन, हवलदार सर्वे ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
जेसीओ रिलिजियस टीचर | क्वालिफाईड | लागू नहीं | लागू नहीं | लागू नहीं |
जेसीओ कैटरिंग | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
डायरेक्ट हवलदार (मेरिटोरियस स्पोर्ट्समैन) | 60 | 40 | क्वालिफाईड | क्वालिफाईड |
मेरिट में वेटेज
सोल्जर (जनरल ड्यूटी), सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आकलन हेतु निम्नलिखित के आधार पर मेरिट बनायी जाती है:-
- सोल्जर (जनरल ड्यूटी): फिटनेस टेस्ट + कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
- सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम. हालांकि उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
- एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ ट्रेड्समैन: 30% फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंक + 30% कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के अंक + 40% ट्रेड्समैन एप्टीट्यूड टेस्ट के अंक.
- एप्टीट्यूड टेस्ट के बिना ट्रेड्समैन: 60% फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंक + 40% कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के अंक.
- ट्रेड्समैन म्यूजिशियन: 50% फिजिकल फिटनेस टेस्ट के अंक + 25% कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के अंक + 25% ट्रेड्समैन एप्टीट्यूड टेस्ट के अंक.
हवलदार एजूकेशन और हवलदार सर्वे ऑटोमेटेड कॉर्टोग्राफर के लिए कोई भी वेटेज निर्धारित नहीं किये गये हैं. हालांकि, जेसीओ रिलिजियस टीचर / कैटरिंग / डायरेक्ट हवलदार स्पोर्ट्समैन (मेरिटियस स्पोर्ट्समैन) को फिजिकल फिटनेस टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
एप्टीट्यूड टेस्ट
आर्टिसन एवं ट्रेडिशनल ट्रेड्स के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाता है जो कि रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग होते हैं. सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट किसी भी सोल्जर की क्षमता / अभिरूचि का आकलन करने के लिए होता है.
आमतौर पर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन रैली भर्तियों में ही लिया जाता है क्योंकि कॉमन इंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए इन्हें क्वालिफाई करना जरूरी होता है. सोल्जर ट्रेड्समैन कटेगरी में जो उम्मीदवार एप्टीट्यूड टेस्ट में फेल होते हैं और पर्मानेंट अनफिट (पीयूएफ) / टेम्पोररी अनफिट (टीयूएफ) होते हैं, उन्हें मेडिकल टेस्ट में शामिल नहीं होने दिया जाता है और ऐसे उम्मीदवारों को मेडिकल स्लिप नहीं दी जाती है. यहीं नियम सोल्जर ट्रेड्समैन (म्यूजिशिन) श्रेणी में भी लागू होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation