सिविल सेवा की परीक्षा में भूगोल काफी रोचक और स्कोरिंग माना जाता है। इससे जीएस के बहुत सारे प्रश्न भी कवर हो जाते हैं। हालांकि इस विषय को सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स लेते हैं, लेकिन साइंटिफिक और फैक्चुअल होने के कारण साइंस के स्टूडेंट्स के लिए भी यह पसंदीदा विषय है। अगर मुख्य परीक्षा में आपने भूगोल विषय का चयन किया है, तो इसकी तैयारी भी साइंटिफिक तरीके से करनी होगी।
सिलेबस स्कैन
इस विषय में बेहतर करने के लिए सबसे पहले पिछले वर्ष के प्रश्नों को देखकर यह अंदाजा लगाएं कि किस चैप्टर से अधिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक फिजिकल ज्योग्राफी, इंडियन और प्रादेशिक भूगोल को अच्छी तरह से कवर कर लेते हैं, तो सफलता के चांसेज बढ जाते हैं। परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के प्रारूप को समझने के लिए इसे दो भागों में बांट सकते हैं। प्रथम भाग में प्रश्न तर्क और संकल्पना पर और दूसरे भाग के प्रश्न तथ्यों पर आधारित होते हैं, जिसके अंतर्गत नए आंकडे, वर्ल्ड ज्योग्राफी से संबंधित तथ्य, मानचित्रों पर आधारित प्रश्रन् आदि पूछे जाते हैं।
अपनाएं स्मार्ट स्ट्रेटेजी
भूगोल की तैयारी के लिए प्रमुख चैप्टरों का गहन अध्ययन करें। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दोनों पेपर एक दूसरे से जुडे हैं। अच्छी तैयारी तभी हो सकती है, जब आप भूगोल के फंडामेंटल को अच्छी तरह समझ पाएंगे। सबसे अच्छा विकल्प यह है कि आप प्रामाणिक पुस्तकों का गहन अध्ययन करें, बिंदुवार नोट्स बनाएं और उसे बार-बार पढें। संकल्पना पर आधारित प्रश्नों को याद करें। शॉर्ट नोट्स लिखने का खूब अभ्यास करें। यदि आप इस तरह के उत्तर बेहतर लिखने में कामयाब होते हैं, तो आप कम मेहनत में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। भूगोल में एटलस महत्वपूर्ण होता है। भौतिक स्थलाकृत्तियों, भौगोलिक संरचनाओं, महत्वपूर्ण नगर आदि की सूची बनाकर उन्हें मैप पर चिथ्ति करने का अभ्यास करें। वैसे तो हर परीक्षा में समय महत्वपूर्ण होता हैं, लेकिन आइएएस की परीक्षा में इसकी महत्ता और बढ जाती है। प्रादेशिक और भारतीय भूगोल में बेहतर तैयारी के लिए एटलस सामने रखें। भूगोल के कुछ क्षेत्रों में सेलेक्टिव अप्रोच अपनाना जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि मैक्सिको सिल्वर के लिए प्रसिद्ध है, तो आप इसी पर ध्यान केंद्रित करें। यदि वहां आयरन भी मिलता है, लेकिन अधिक नहीं है, तो इसे छोडना ही फायदेमंद होगा।
विजय झा
अपनाएं साइंटिफिक अप्रोच
सिविल सेवा की परीक्षा में भूगोल काफी रोचक और स्कोरिंग माना जाता है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation