बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस, Institute of Banking and Personnel, IBPS) पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI (IBPS CWE PO/MT-VI) की ऑनलाइन परीक्षा 2016 16, 22 और 23 अक्टूबर 2016 को आयोजित करने जा रहा है.
Jagranjosh.com आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए बैंक परीक्षा हेतु गाणित अभ्यास 1 से संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस परीक्षा हेतु अपनी तैयारियों को और भी सुदृढ़ बना सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी–VI परीक्षा 2016: बैंक परीक्षा हेतु गाणित अभ्यास 1
प्रतिदर्श
5. 3 + 32 + 33 + ....+ 39 = ?
(a) 9840
(b) 29523
(c) 19680
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:- (b)
6. 12+ 22 + 32 + 42 +....+ 102 = ?
(a) 330
(b) 345
(c) 365
(d) 385
उत्तर:-(d)
7. वह बड़ी से बड़ी संख्या कौन सी है जिससे 3026 तथा 5053 को भाग देने पर क्रमश: 11 तथा 13 शेष बचें ?
(a) 15
(b) 30
(c) 45
(d) 60
उत्तर:- (c)
8. वह बड़ी से बड़ी संख्या कौन सी है जिससे 1354, 1866 तथा 2762 को भाग देने पर प्रत्येक दशा में 10 शेष बचें ?
(a) 64
(b) 124
(c) 156
(d) 260
उत्तर:- (a)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation