इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने 2013 में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप पर 26 जून 2013 तक भेज सकते हैं.
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक की स्थापना इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2007 के अंतगर्त की गयी और प्रो. सी.डी. सिंह पहले कुलपति के रूप में वर्ष 2008 में नियुक्त किये गए
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 26 जून 2013
रिक्तियों का विवरण :
कुल संख्या : 05
पदों के नाम:
1. निदेशक ( क्षेत्रीय कैंपस, मणिपुर) : 01 पद
2. रजिस्ट्रार : 01 पद
3. आंतरिक लेखापरीक्षाअधिकारी: 01 पद
4. सहायक अभियंता (सिविल) : 01 पद
5. अवर श्रेणी लिपिक : 01 पद
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 26 जून 2013 को
• रजिस्ट्रार: 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• सहायक अभियंता (सिविल): 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• अवर श्रेणी लिपिक: 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यताएं:
1. निदेशक (क्षेत्रीय कैंपस, मणिपुर): पी. एच. डी. डिग्री के साथ 15 वर्षों का शिक्षण में अनुभव अनिवार्य है.
2. रजिस्ट्रार: परास्नातक डिग्री के साथ 15 वर्षों का शिक्षण में अनुभव अनिवार्य है.
3. आंतरिक लेखापरीक्षाअधिकारी: केंद्र अथवा राज्य सरकार विश्वविद्यालय में 5 वर्षों की नियमित सेवा अनिवार्य है.
4. सहायक अभियंता (सिविल): बी. ई. (सिविल) या सम्बंधित विषय में ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा मान्य समकक्ष योग्यता के साथ जूनियर इंजीनियर के तौर पर 3 वर्षो का अनुभव अथवा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ जूनियर इंजीनियर के तौर पर 5 वर्षो का अनुभव.
5. अवर श्रेणी लिपिक: 10+2 या समकक्ष. 30 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी अथवा 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग गति.
आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को शुल्क के रूप में रु. 500 और अनुसूचित जाति/ जनजाति को रु. 250 का डिमांड ड्राफ्ट इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के नाम से बनवाकर, जो कि भारतीय स्टेट बैंक, अमरकंटक पर देय होगा, आवदेन पत्र के साथ जमा कराना होगा.
वेतनमान:
1. निदेशक ( क्षेत्रीय कैंपस, मणिपुर): रु. 37400-67000 + ग्रेड पे रु. 10000/-
2. रजिस्ट्रार: रु. 37400-67000 + ग्रेड पे रु. 10000/-
3. आंतरिक लेखापरीक्षा अधिकारी: रु. 15600-39100 + ग्रेड पे रु. 7600/-
4. सहायक अभियंता (सिविल): रु. 9300-34800 + ग्रेड पे रु. 4600/-
5. अवर श्रेणी लिपिक: रु. 5200-20200 + ग्रेड पे रु. 1900/-
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चुनाव लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया:
• योग्य पात्र निम्नलिखित वेबसाइट में दिए गए निर्धारित आवेदन प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं: www.igntu.nic.in
• पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ डिमांड ड्राफ्ट, आवश्यक प्रमाणपत्रों/दस्तावेज़ों की सत्यापित प्रतियाँ, बायो-डाटा, हाल ही में खींची गई एक रंगीन फ़ोटो और स्व–पता लिखा लिफाफ़ा नीचे दिए गए पते पर जमा कराएं:
उप-रजिस्ट्रार,
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,
अमरकंटक-484886 , मध्य प्रदेश
• अभ्यर्थी लिफ़ाफ़े पर " __________ के पद के लिए आवेदन " अवश्य लिखें जिस पद के लिए वह आवेदन कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation