यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 15 से 21 अक्टूबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास तथा वाहन ऋण पर दस्तावेज और प्रसंस्करण शुल्क में कितने प्रतिशत की कटौती की है? यह पेशकश 17 अक्टूबर 2012 से 31 दिसंबर 2012 तक लागू होगी.
a. 25 प्रतिशत
b. 75 प्रतिशत
c. 50 प्रतिशत
d. 45 प्रतिशत
Answer: (c) 50 प्रतिशत
2. भारत में सितंबर 2012 में महंगाई दर कितने प्रतिशत हो गई? जबकि अगस्त 2012 में यह दर 7.55 प्रतिशत थी. यह आंकड़े 15 सितंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 7.81
b. 7.63
c. 7.75
d. 7.37
Answer: (a) 7.81
3. भारत का इंजीनियरिंग निर्यात सितंबर 2012 में वार्षिक स्तर पर घटकर कितना हो गया? जबकि सितंबर 2011 में 4.8 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. यह आंकड़े इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) द्वारा 17 अक्टूबर 2012 को जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में मांग घटने के कारण भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में कमी दर्ज की गई है.
a. 4.3 अरब डॉलर
b. 4.1 अरब डॉलर
c. 4.4 अरब डॉलर
d. 4.2 अरब डॉलर
Answer: (c) 4.4 अरब डॉलर
4. केंद्र सरकार ने अक्टूबर-नवंबर 2012 के लिए कितनी चीनी गैर-लेवी कोटा के लिए जारी किया? इसका कारण खुले बाजार में त्यौहारों के मौसम में चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी को नियंत्रण में रखना था. यह कोटा 17 अक्टूबर 2012 को जारी किया गया.
a. 30 लाख मीट्रिक टन
b. 20 लाख मीट्रिक टन
c. 50 लाख मीट्रिक टन
d. 40 लाख मीट्रिक टन
Answer: (d) 40 लाख मीट्रिक टन
5. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) ने वित्तवर्ष 2012-13 की पहली छमाही के दौरान मियादी ऋण तथा सूक्ष्म वित्त योजनाओं के अंतर्गत कितने रूपए वितरित किए गए.
a. 121.25 करोड़
b. 131.25 करोड़
c. 141.25 करोड़
d. 139.25 करोड़
Answer: (b) 131.25 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation