जम्मू एवं कश्मीर राज्य के जन मामालों और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापित करने की बात कही है.
श्री सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अच्छे इंजीनियप पैदै करने की काबिलियत है. उन्होने कहा कि जम्मू की भौगोलिक और परिवहन व्यवस्था इस प्रकार के संस्थान की स्थापना के लिए आदर्श है.
वर्तमान में, भारत में कुल 16 आईआईटी चल रहे हैं. जो- कि भुवनेश्वर, मुंबई, मंडी, दिल्ली, दौर, खड़गपुर, जोधपुर, कानपुर, मद्रास, गांधीनगर, पटना, रुड़की, रोपड़, (बीएचयू-बनारस), हैदराबाद और गुवाहटी
संघ मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी के समक्ष जम्मू में आईआईटी बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर स्मृति रानी ने उनकी इस मांग को व्यक्तिगत तौर पर मंत्रालय में उटाने की बात कही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation