भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने विभिन्न कार्यालयों में प्रत्यक्ष बिक्री कार्यपालक (Direct Sales Executive) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य पात्रों को 17 जून 2013 से 7 जुलाई 2013 के बीच एल.आई.सी. की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी बीमा और निवेशक कंपनी है. यह एक राज्य-स्वामित्व वाली कंपनी है जिसमें भारत सरकार की 100% की हिस्सेदारी है.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
•ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 17 जून 2013
• ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 7 जुलाई 2013
• एल.आई.सी. शाखाओं में शुल्क भुगतान प्रारंभ होने की तिथि: 17 जून 2013
• एल.आई.सी. शाखाओं में शुल्क भुगतान समाप्त होने की तिथि: 6 जुलाई 2013
पदों का विवरण
पद का नाम: प्रत्यक्ष बिक्री कार्यपालक
एल.आई.सी. केंद्रीय क्षेत्र में रिक्तियां
• भोपाल-60
• बिलासपुर-125
• ग्वालियर-99
• इंदौर-81
• जबलपुर-110
• रायपुर-87
• सतना-97
• शहदोल-127
पदों की कुल संख्या: 786
आयु सीमा
• अभ्यर्थियों की आयु 1 जून 2013 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• आयु सीमा में छूट, नियमों के अनुसार लागू होगी.
शैक्षिक योग्यता
• अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री अवश्य होनी चाहिए; विपणन एवं प्रबंधन में डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी..
• अंग्रेजी भाषा में कार्य करने की अच्छी जानकारी के साथ-साथ एक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी वांछित है.
• पॉवर पॉइंट/ वर्ड/ एक्सेल आदि सॉफ्टवेयर की जानकारी रखने वालों को अतिरिक्त बढ़त दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
• सभी के लिए शुल्क रु.100 होगा (अनु.जा./जनजा. के लिए कोई शुल्क नहीं).
• आवेदन शुल्क का भुगतान केवल नगद अवधी के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम की किसी भी शाखा में खाता कोड 114034 में केवल नगद जमा किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, यदि आवश्यकता हुई, तो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी किया जाएगा. लिखित परीक्षा वास्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें बिक्री अभिवृत्ति तर्कशक्ति परीक्षण, संख्यात्मक योग्यता और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. योग्य पात्रों को लिखित परीक्षा (यदि आयोजित होती है तो) की तिथि और स्थान ईमेल द्वारा बता दिए जायेंगे तथा वेबसाइट पर भी डाल दिए जायेंगे.इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट को समय समय पर देखते रहें.
साक्षात्कार: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (यदि आयोजित हुई तो) या योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. प्रत्यक्ष बिक्री कार्यपालक पद की कितनी संख्या पर नियुक्ति होगी इसके लिए निगम के पास लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सीमित करने का अधिकार सुरक्षित है और इस विषय में निगम का निर्णय अंतिम होगा. इस विषय में किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा.
यदि चयनित अभ्यर्थी एल.आई.सी. अधिकृत चिकित्सा परीक्षक द्वारा स्वस्थ पाए जाते हैं तो उन्हें सैधांतिक प्रशिक्षण से गुज़रना होगा और साथ ही अधिकतम तीन माह और तीन प्रयासों में आई.आर.डी.ए. लाइसेंस परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी ताकि उन्हें जीवन बीमा व्यापार का लाइसेंस प्राप्त हो सके, जिसके बाद वह प्रशिक्षु प्रत्यक्ष बिक्री कार्यपालक के रूप में कार्य प्रारंभ कर सकता है.
आवेदन कैसे करें
योग्य पात्र 17 जून 2013 से 7 जुलाई 2013 के बीच एल.आई.सी. की आधिकारिक वेबसाइट http://www.licindia.in/careers.htm से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation