हरियाणा सरकार के अधीन नाल्हार के एस.एच.के.एम सरकारी मैडिकल कॉलेज ने मेडिकल सुपरिटेंडेट, प्राध्यापक, असोसिएट प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक एवं मैडिकल ऑफिसर के 20 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन शुल्क एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ अपना आवेदन निबंधित डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ''दी मैडिकल कॉलेज, नाल्हार'' के नाम 12 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे से पहले भेजें.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
कॉलेज में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2014(शाम 05 बजे तक)
रिक्तियों का विवरण
कुल रिक्तियाँ: 20 पद
भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती नियमित/संविदा के आधार पर
मेडिकल सुपरिटेंडेट: 01 पद
योग्यता: अस्पताल प्रबंधन में परास्नातक अथवा एमएस/एमडी अथवा समकक्ष; किसी अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेट के पद पर कार्य करने का 02 वर्ष का अनुभव अथवा डेपुटी मेडिकल सुपरिटेंडेट के पद पर कार्य करने का 05 वर्ष का अनुभव; एमबीबीएस के बाद 10 वर्ष की सेवा का अनुभव एवं एमएस/एमडी के बाद 05 वर्ष का अनुभव अथवा किसी मैडिकल कॉलेज के क्लिनिकल विभाग में कार्य करने का 05 वर्ष का अनुभव; अस्पताल प्रबंधन का अनुभव.
10 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
पे स्केल: 37,400-67,000 रूपए + जीपी 10,000 रूपए प्रति महीना + अन्य भत्ते.
प्राध्यापक: 08 पद
जैनरल मैडिसिन: 01 पद
जैनरल सर्जरी: 02 पद
ऑर्थोरेडिक्स: 02 पद
अनेस्थीसिया: 01 पद
रेडियो-डायग्नोसिस: 01 पद
कम्युनिटी मैडिसिन: 01 पद
योग्यता: एमडी/एमएस अथवा संबंधित विषय में परास्नातक
पे स्केल: 37,400-67,000 रूपए + जीपी 10,000 रूपए प्रति महीना + अन्य भत्ते.
असोसिएट प्राध्यापक: 06 पद
जैनरल मैडिसिन: 02 पद
ऑर्थोरपेडिक्स: 01 पद
कम्युनिटी मैडिसिन: 02 पद
रेडियो-डायग्नोसिस: 01 पद
योग्यता: एमडी/एमएस अथवा संबंधित विषय में परास्नातक
पे स्केल: 37,400-67,000 रूपए + जीपी 8,700 रूपए प्रति महीना + अन्य भत्ते.
सहायक प्राध्यापक: 04 पद
जैनरल मैडिसिन: 01 पद
जैनरल सर्जरी: 01 पद
रेडियो-डायग्नोसिस: 01 पद
ओबस्ट. एंड ग्याने: 01 पद
योग्यता: एमडी/एमएस अथवा संबंधित विषय में परास्नातक
पे स्केल: 15,600-39,100 रूपए + जीपी 6,600 रूपए प्रति महीना + अन्य भत्ते.
मैडिकल ऑफिसर (नॉन प्रोमोशनल): 01 पद
मातृ एवं बाल कल्याण अधिकारी सह व्याख्याता: 01 पद
योग्यता: डीजीओ; ओबस्ट. एंड ग्याने( डीएनबी एमडी एमएस) में परास्नातक की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता
पे स्केल: 9300-34,800 रूपए + जीपी 5,400 रूपए प्रति महीना + अन्य भत्ते.स्केल-9
ऊपरी आयु सीमा
प्राध्यापक: 62 वर्ष से कम
असोसिएट एवं सह-प्राध्यापक: 50 वर्ष से कम
सीनियर रेजिडैंट: 40 वर्ष से कम
( 62 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार को संविदा के आधार पर प्रारंभ में 01 वर्ष के लिए रखा जाएगा जिसे वर्ष दर वर्ष बढ़ाया जा सकता है).
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रूपए और आरक्षित वर्ग के लिए 300 रूपए का नॉन रिफंडेबल शुल्क विभागीय रसीद हैड में ट्रैजरी चालान अथवा क्रॉस्ड डिमांड ड्राफ्ट/आईपीओ द्वारा '' निदेशक, शाहिद हसन खान मेवाती सरकारी मैडिकल कॉलेज, नाल्हार( मेवात)'' के नाम भेजें.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के साथ डीडी/आईपीओ/टीसी, एक पासपोर्ट आकार की फोटो एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियाँ ''निदेशक का कार्यालय, शाहिद हसन खान मेवाती सरकारी मैडिकल कॉलेज, नाल्हार(मेवात)-122107'' के नाम निबंधित डाक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा भेजें ताकि यह संबंधित अधिकारियों तक 12 सितंबर 2014 की शाम 05 बजे तक पहुँच जाए.
एक से अधिक पद पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन भेजना होगा. लिफाफे पर उम्मीदवार अपना वर्ग, विज्ञापन संख्या, अंतिम तिथि, पद एवं विभाग और वर्ग जरूर अंकित करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation