एसएससी ने उन सभी उम्मीदवारों (क्वालीफाईड एवं नॉन क्वालीफाईड) की मार्क लिस्ट जारी कर दी है, जो सीएपीएफ एएसआई एसआई परीक्षा (पेपर 1) 2016 में उपस्थित हुए थे. परिणाम कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबपेज (ssc.nic.in) पर उपलब्ध हैं.
एसएससी ने 29 जुलाई को दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई, परीक्षा (पेपर 1) 2016 का परिणाम घोषित कर दिया था. आयोग ने प्रत्येक श्रेणी हेतु कट ऑफ मार्क्स की घोषणा की थी.
अनारक्षित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स क्रमशः 89.75 और 83.50 हैं. ओबीसी पुरुष और ओबीसी महिला वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स क्रमशः 77 और 69.50 हैं.
पेपर 1 के बाद उम्मीदवारों को पीईटी और मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा. केवल वे उम्मीदवार जो पीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे, पेपर 2 में उपस्थित हो सकते हैं.
पेपर 2 की घोषणा नवंबर - दिसंबर 2016 में की जा सकती है.
एसएससी ने शुरू में दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई, परीक्षा (पेपर 1) 2016 का परिणाम 20 जुलाई को घोषित कर दिया था. तकनीकी कारणों की वजह से आयोग को यह परिणाम रद्द करना पड़ा. संशोधित परिणाम 29 जुलाई को घोषित किये गये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation