ओड़िशा लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत ओड़िशा राज्य अभियोजन सेवा में ग्रुप-बी में सहायक लोक अभियोजक (असिस्टेंट पब्लिक प्रोसीक्यूटर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉमेट में 23 अक्तूबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीख
• रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 23 सितंबर 2013
• रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 23 अक्तूबर 2013
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की किसी शाखा में आवेदन-शुल्क की प्राप्ति की आखिरी तारीख : 26 अक्तूबर 2013
• समस्त दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी की प्राप्ति की तारीख : 06 नवंबर 2013 सायं 5 बजे तक
• परीक्षा की अनंतिम तारीख : जनवरी 2013
पद का विवरण
• पद का नाम : ग्रुप-बी में सहायक लोक अभियोजक (असिस्टेंट पब्लिक प्रोसीक्यूटर)
• पदों की संख्या : 207 पद
परीक्षा-शुल्क
300/- रुपये. एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को परीक्षा-शुल्क देने से छूट प्राप्त है. शुल्क आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकने वाले चालान-फॉर्म द्वारा जमा किया जाना चाहिए.
वेतनमान
ग्रेड वेतन रु.4600/- के साथ रु.9300-34800/-
आयु-सीमा
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु-सीमा 01 जनवरी 2013 को 35 वर्ष है.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है और उसके पास प्रैक्टिसरत एडवोकेट के रूप में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव भी अवश्य होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें
• ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
• सही सूचना के साथ ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरें और उसे 23 अक्तूबर 2013 से पूर्व सबमिट कर दें.
• निर्धारित आयामों में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैंड कॉपी अपलोड करें.
• चालान के माध्यम से आवेदन-शुल्क 26 अक्तूबर 2013 से पूर्व जमा कर दें.
• अभ्यर्थी की पात्रता बताने वाले समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन-पात्र की हार्ड कॉपी 06 नवंबर 2013 से पूर्व भेज दें.
आवेदन-पत्र भेजने के लिए पता
सेवा में
विशेष सचिव
ओड़िशा लोक सेवा आयोग
19, डॉ. पी.के. पारिजा रोड
कटक – 753001
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और वाइवा वोसि टेस्ट में उनके निष्पादन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा का पूर्ण विवरण नीचे दिए गए लिंक में उल्लिखित है.
अधिक और परिशुद्ध जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर चेक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation