-वर्ष 2012 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस अभिनेता को प्रदान करने की घोषणा 12 अप्रैल 2013 को की गई? - प्राण, हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध खलनायक (350 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले प्राण का पूरा नाम प्राण सिकंद है)
-सर्वोच्च न्यायाल्य ने 12 अप्रैल 2013 को देविन्दरपाल सिंह भुल्लर की उस याचिका को अस्वीकार कर दिया जिसमें उसने उसकी फांसी की सजा में हो रही देरी के चलते फांसी की सजा को आजीवन कारावास में परिवर्तित करने की गुजारिश की थी। भुल्लर का सम्बन्ध किस आतंकवादी संगठन से था? - खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (उल्लेखनीय है कि सितम्बर 1993 में दिल्ली के युवा कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुए बम धमाके में भुल्लड की मुख्य भूमिका थीे)
-कोलकाता का कौन सा प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान हाल ही में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा संस्थान में किए गए उपद्रव के चलते चर्चा में आया है? - प्रेसिडेन्सी यूनीवर्सिटी (कोलकाता की इस सबसे प्रतिष्ठित अकादमिक संस्था को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में निशाना बनाया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम.के. नारायणन ने 12 अप्रैल 2013 को इस घटना को रोकने के लिए कोई कदम न उठा पाने के कारण संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों से माफी मांगी क्योंकि वे इस संस्थान के कुलाधिपति भी हैं)
-बिनोद बिहारी चौधुरी, जिनका 102 वर्ष की आयु में 10 अप्रैल 2013 को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया, किस प्रसिद्ध क्रांतिकारी घटना में शामिल अंतिम जीवित क्रांतिकारी थे? - चटगांव शस्त्र डकैती काण्ड, 1930 (चौधुरी बांग्लादेश के चटगांव में ही रहते हैं और वो अपना इलाज कराने जनवरी 2013 को कोलकाता आए थे जहां उनका निधन हो गया)
करेंट अपडेट: 24 अप्रैल 2013
वर्ष 2012 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस अभिनेता को प्रदान करने की घोषणा 12 अप्रैल 2013 को की गई...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation