कर्मचारी राज्य बीमा निगम, नई दिल्ली द्वारा ने 131 एनेस्थिसिया, पल्मोनरी मेडिसन, रेडियो डायग्नोसिस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती सूचना के लिए अधिसूचना जारी की.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम,पार्लियामेंट एक्ट (ईसएसआई एक्ट 1948) के अधीन गठित एक निकाय है औऱ श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्यरतत है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम सीधी भर्ती आधार पर विशेषज्ञ ग्रेड-II (कनिष्ठ वेतनमान) की भर्ती करने का प्रस्ताव करता है. रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन पत्र की प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 14-10-2013.
पदों का विवरण
1-एनेस्थिसिया – कुल पदों की संख्या-18
• बिहार -01 (ईएसआईसी -एच,पटना),पदों की संख्या- 01 (अना)
• चंडीगढ केन्द्र शासित (ईएसआईसी –एच, चंडीगढ), पदों की संख्या -01 (अजा)
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 03(अजजा -01,अपिव -02)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01(अपिव -01)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 06 (अजा-01, अना -04,अपिव -01)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01अना.
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 03 (अना-01. अजा- 01,अपिव -01)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 02 (अजा- 01,अपिव -01)
2- पल्मोनरी मेडिसन - कुल पदों की संख्या-12
• बिहार -01 (ईएसआईसी -एच,पटना),पदों की संख्या- 01 (अना)
• असम -01 (ईएसआईसी -एच,बेलटोला),पदों की संख्या- 01 (अपिव)
• चंडीगढ केन्द्र शासित (ईएसआईसी –एच, चंडीगढ), पदों की संख्या -01 (अपिव)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अना)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 02 (अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 03 (अजा-01, अना -01,अजजा -01)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01अना.
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
3-आब्स्ट एंव गायने,पदों की संख्या -09
• चंडीगढ केन्द्र शासित (ईएसआईसी –एच, चंडीगढ), पदों की संख्या -01 (अजा)
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 02(अजजा -01,अजा -01)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अना)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 01 (अजा)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 03 (अजा-01, अना -01,अपिव-01)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अना-01)
4-रोगविज्ञान पदों की संख्या -10
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 02(अपिव -01,अना -01)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अना)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 01 (अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 02 ( अना -01,अपिव-01)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01(अना)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 02 (अना)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अजा)
5- रेडियो डायोग्नोसिस, पदों की संख्या -18
• चंडीगढ केन्द्र शासित (ईएसआईसी –एच, चंडीगढ), पदों की संख्या -01 (अजजा)
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 03(अपिव -01,अना -02)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 02 (अना
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 02 (अजा-01.अपिव -01)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 04 ( अजजा -01,अना-03)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 02 (अना)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 02(अना)
6-जैवरसायन, पदों की संख्या -03
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 01 (अना)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अजा)
7-माइक्रोबोयोलाजी , पदों की संख्या -02
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 01 (अजजा)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
8-डर्मेटोलाजी एंव एसटीडी, पदों की संख्या -11
• बिहार (ईएसआईसी –एच, पटना), पदों की संख्या -01 (अना)
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अजजा)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 02 (अना-01.अपिव -01)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 02 ( अजजा -01,अजा-01)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01(अजा)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अपिव)
9-ओटो रहिनो लेरिंगोलाजी(ईएनटी), पदों की संख्या -05
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 02 (अना-01.अजा -01)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 01 ( अपिव)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अना)
10- नेत्रविज्ञान, पदों की संख्या -06
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अना)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 01 (अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 03 ( अजा-01, अना-01,अपिव-01)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अना)
11- पिडयाट्रिक्स, पदों की संख्या -11
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अना)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अना)
• झारखंड (ईएसआईसी –एच आदित्यपुर रांची), - 01 (अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 04 ( अजा-01, अना-02,अपिव-01)
• उडीसा (ईएसआईसी –एच राउलकेला), पदों की संख्या – 01(अना)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 02 (अना)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अपिव)
12- जरनल सर्जरी, पदों की संख्या -09
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 05 (अना-04,अपिव-01)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
13- जरनल मेडिसन, पदों की संख्या -09
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 01(अपिव)
• हिमाचल प्रदेश (ईएसआईसी –एच बड्डी), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• जम्मू कश्मीर (ईएसआईसी –एच जम्मू), पदों की संख्या – 01(अना)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 04 (अना-03,अपिव-01)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 02 (अपिव-01.अना-01)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अपिव)
14- आर्थोपेडिक्स पदों की संख्या -05
• हरियाणा- (ईएसआईसी –एच गुडगांव औऱ मानेसर), पदों की संख्या – 02(अजा-01, अना -02)
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 01 (अपिव)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अना)
• राजस्थान (ईएसआईसी –एच जयपुर और भिवाडी), पदों की संख्या – 01(अपिव)
15- मनोविज्ञान, पदों की संख्या -02
• केरल (ईएसआईसी –एच अश्रामाम यूजोकोन और उद्योग मेडल), पदों की संख्या – 01 (अना)
• पंजाब (ईएसआईसी –एच लुधियाना), पदों की संख्या – 01 (अना)
नोट-
• शावि कोटा के अधीन नियुक्त उम्मीदवार अजा/अजजा/अपिव/अना की संबद्ध कोटियों की रिक्ति के अंतर्गत समायोजित किये जायेंगे.
• उपरोक्त रिक्तियां घटायी या बढाई जा सकती हैं.
• उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेतनमान, पात्रता, मानदंड, आयु आवेदन शुल्क के संबध में विस्तृत विज्ञापन संदर्भ लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation