टेलीकॉम विवादों के निस्तारण और अपीलीय ट्रिब्यूनल ( टीडीएसएटी) ने व्यक्तिगत सचिव और स्टेनोग्राफर के 3 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 30 दिन के अन्दर अभ्यर्थी को अपना आवेदन करना होगा. विज्ञप्ति प्रकाशित होने का तिथि 11 अप्रैल 2015 है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 30 दिनों के अन्दर भेजें.
विज्ञापन प्रकाशित होने का दिनांक : 11 अप्रैल 2015
पदों का विवरण
पदों की कुल संख्या : 03
कोर्ट मास्टर (शार्ट हैंड / प्राइवेट सचिव ) : 01
व्यक्तिगत / स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ : 02
वेतनमान
कोर्ट मास्टर (शार्ट हैंड ) / प्राइवेट सचिव : Rs 9300-34800+Grade Pay Rs 4800
व्यक्तिगत / स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’: Rs 9300-34800+Grade Pay Rs 4200
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
1. कोर्ट मास्टर (शार्ट हैंड )/प्राइवेट सचिव : केंद्र / राज्य / कोर्ट्स /ट्रिब्यूनल /पीएसयू के अधिकारी/ स्वयात्त संस्था और उसके समकक्ष नियमित पद,व्यक्तिगत सहायक / केंद्र व राज्य सरकार में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ पर कार्यरत अधिकारी,कोर्ट्स ;ट्रिब्यूनल,पीएसययू,स्वयात्त संस्था में पीबी 02 का वेतनमान या पीएसययू के मामले में दो साल की नियमित सेवाओं का अनुभव,आईडीए स्केल में पत्र व्यवहार
2. व्यक्तिगत / स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ : केंद्र / राज्य सरकार के अधिकारी, कोर्ट्स, ट्रिब्यूनल,पीएसययू,किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्वयात्तता में डिग्री, जो समकक्ष हो या पीबी 01 वेतनमान पर ग्रेड डी के पद पर स्टेनोग्राफर आईडीए स्केल में पत्र व्यवहार, पीएसययू के मामले में दस साल की नियमित सेवाओं का अनुभव
आयु सीमा
उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें : इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर उचित माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन टेलीकॉम डिस्प्यूटेस सेटलमेंट एंड अपीलीय ट्रिब्यूनल, चौथा फ्लोर रूम संख्या 478 ,सम्राट होटल, चाणक्य पुरी नई दिल्ली -110002 के पते पर भेजें.
टीडीएसएटी ने व्यक्तिगत सचिव और स्टेनोग्राफर के 3 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की
टेलीकॉम विवादों के निस्तारण और अपीलीय ट्रिब्यूनल ( टीडीएसएटी) ने व्यक्तिगत सचिव और स्टेनोग्राफर के 3 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation