केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की एआइईईई प्रवेश परीक्षा-2012 में देशभर में दिल्ली के संदीप पथरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पटियाला के अनंत गुप्ता दूसरे और नोयडा के अक्षय अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) 2012 का परिणाम 9 जून 2012 को घोषित किया गया.
संदीप ने मुखर्जी नगर स्थित राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से वर्ष 2011 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्होंने बारहवीं में 89.6 फीसद और दसवीं में करीब 84 फीसद अंक प्राप्त किए थे. एआइईईई की प्रवेश परीक्षा में उन्होंने 360 में से 346 अंक प्राप्त किए.
सीबीएसई के चेयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि संदीप ने एआइईईई की तैयारी के लिए एक वर्ष का अंतराल (गैप) किया, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि अंतराल करने से छात्रों के अंक अच्छे आते हैं. क्योंकि शीर्ष दस में स्थान प्राप्त करने वाले 9 छात्रों ने बारहवीं 2012 में उत्तीर्ण की है.
फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने वर्ष 2012 की बारहवीं परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए, लेकिन वह एआइईईई की प्रवेश परीक्षा 2012 में नौंवे स्थान पर रहे.
संदीप ने दैनिक जागरण से कहा कि उसने एआइईईई की तैयारी के लिए एक वर्ष का समय लिया. इस दौरान उसने कोचिंग ली और परीक्षा की जमकर तैयारी की.मैं दिल्ली आइआइटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहता हूं. अगर कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अवसर नहीं मिला तो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करूंगा. संदीप पथरी ने बताया कि पिताजी का फलों का कारोबार है और हम तीन भाई हैं. बड़ा भाई एक कंपनी में मैनेजर हैं और मंझले भाईदिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम कर रहे हैं.
एआईईईई-2012 की ऑफलाइन परीक्षा 29 अप्रैल 2012 को जबकि ऑनलाइन परीक्षा 7 से 26 मई 2012 को संपन्न हुई थी. वर्ष 2012 की एआईईईई के लिए देशभर से 1137256 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसमें से बीटेक और बीई के लिए 1061854 परीक्षार्थी शामिल हुए.
दिल्ली के संदीप ने अखिल भारतीय इंजीनियरिंग/ऑर्कीटेक्चर प्रवेश परीक्षा (एआइईईई)-2012 में टॉप किया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की एआइईईई प्रवेश परीक्षा-2012 में देशभर में दिल्ली के संदीप पथरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पटियाला के अनंत गुप्ता दूसरे और नोयडा के अक्षय अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे. अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) 2012 का परिणाम 9 जून 2012 को घोषित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation