नालंदा विश्वविद्यालय ने परास्नातक में सत्र 2014-15 में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2014
कार्यक्रम का विवरण
परास्नातक डिग्री कार्यक्रम (2 वर्षीय)
• ऐतिहासिक अध्यन विद्यालय
• पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण अध्यन विद्यालय
अर्हता
भारतीय छात्रों के लिए:
• किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या अन्य किसी संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
• तीन वषीय स्नातक की डिग्री अनिवार्य है.
अन्य देशों के स्नातकों के लिए
• अगर संस्थान में ग्रेड प्वाइंट सिस्टम (जीपीए) की व्यवस्था है, तो अभ्यर्थी के पास 3.5 से 4 के बीच प्वाइंड होने चाहिए.
अंग्रेजी योग्यता: सभी अभ्यथियों के लिए अनिवार्य
सभी अभ्यर्थियों से उच्च स्तरीय अंग्रेजी योग्यता की अपेक्षा की जाती है, क्योंकि सारे पाठ्यक्रम अंग्रेजी में ही संडालित किए जाते हैं.अभ्यर्थियों से अंग्रेजी में संवाद की अपेक्षा भी की जाती है.
निम्न में से किसी एक को अंग्रेजी दक्षता प्रमाणपत्र के रुप मं स्वीकीर किया जाएगा.
• गैर भारतीय विश्वविद्यासयों से स्नातक, स्नातकों को किसी
• भाषा परीक्षा (टाफेल, आइलेट, टाइक, पीटीई, स्टेप)
• भारतीय छात्रों के लिए स्नातक की परीक्षा अंग्रेजी परीक्षा माध्यम के रुप में पास होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया: नालंदा विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश निम्न बातों पर निर्भर करेगा-
• यदि शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रोफेशनल अनुभव पर्याप्त हो.
• विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम के अनुकूल हो.
• पाठ्यक्रम पूरा होना चाहिए.
• अंग्रेजी में दक्ष होना चाहिए.
• शैक्षिक संदर्भ
• प्रवेश का लिखित कारण
• क्रमिक लिखित कार्य का नमूना
• अभ्यर्थी के लिए उपरोक्त सभी अर्हताएँ पूरी करना आवश्यक है.
• चुने गए अभ्यथिर्यों का स्काइप के माध्यम से साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन किया जाएगा.
• अभ्यर्थियों को प्रवेश, उनसे निर्धारित स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही दिया जाएगा.
• विश्वविद्यालय के पास एक प्रतीक्षा सूची होगी और विश्वविद्यालय को उसे इस्तेमाल करने या ना करने का अधिकार होगा.
आवेदन कैसे करे
• पूरी आवेदन प्रक्रिया पूर्णत: आनलाइन होगी.
• प्रत्येक पूर्ण आवेदन पत्र को एडमिशन टीम के द्वारा स्वीकार किया जाएगा.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation